एसएसपी आकाश तोमर की सख्ती से खौफ

एसएसपी आकाश तोमर की सख्ती से गलत काम करने वालों में उपजा खौफ


संतकबीरनगर। स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की सख्ती का असर अब जनपद में दिखाई देने लगा है। उनके निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में मंगलवार को कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये गये चेकिंग अभियान में अलग-अलग जबर्दस्त कार्रवाई की गयी, जिससे आमलोगों को तसल्ली मिली और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय व्याप्त हुआ। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि जिले में अमन चैन कायम रखने के लिए संतकबीरनगर पुलिस ततपर है और उनकी टीम अपेक्षित परिणाम दे रही जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 4880 रुपये व ताश के 104 पत्ते बरामद थाना मेहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण, पहला, परमेन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी अव्वल केवटलिया; दुसरा, द्वारिका नाथ पुत्र नीबर और तीसरा, रामहित पुत्र बद्री निवासीगण बेलबनवा के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, जामातलाशी 780 रुपया व मालफड़ ३।। 2700 रुपया के साथ बरामद कर थाना मेहदावल पर मुअसं 247/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। वहीं, थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 03 अभियुक्तगण, पहला- वसीम पुत्र रियाजद्दीन, दसरा- बाबदीन पत्र समसद्दीम और तीसरा बब्लु पुत्र मोहस्सिल निवासीगण सुकरौली थाना धर्मसिंहवा के कब्जे से ताश के 52 पत्ते, जामातलाशी 800 रुपया व मालफड 600 रुपया के साथ बरामद कर थाना धर्मसिंहवा पर मअसं 114/18 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 56 वाहनों से 12900 रु समन शल्क वसल व 05 वाहन चालान । मंगलवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक/वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 56 वाहनों से 12900 रु सम्मन शुल्क वसूल किया और 05 वाहन चालान किया गया । शान्ति भंग में 6 अभियुक्त गिरफ्तार धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जबकि महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही मंगलवार को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले/रोमियो चेकिंग के दौरान 20 स्थानों पर चेक करते हुये कुल 62 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमें से मनचले व शोहदे किस्म के 05 लड़कों से पूछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान में लाते हुये माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। साथ ही, हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आस- पास दोबारा घूमते हुये पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।