गाजियाबाद पुलिस ने वाहन और मोबाइल चोरों पर कसा शिकंजा

गाजियाबाद। स्थानीय सिटी एसपी श्लोक कुमार और ग्रामीण एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि जिले के तीन अलग अलग थानों से विभिन्न मामले में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से दो लोग हत्या के मुकदमें के वांछित अभियुक्त हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने में गाजियाबाद पुलिस सफल रही है। अधिकारी द्वय ने बताया कि इनके पास से 5 बाइक, 38 मोबाइल और 5 चाकू बरामद किया गया है। अधिकारी द्वय गुरुवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने कोतवाली और   विजयनगर थाने के अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में और ग्रामीण एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने भोजपुर थाना से गिरफ्तार हत्यारोपी की। एसपी सिटी श्लोक  बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हत्यारोपी वैभव कृष्ण द्वारा जनपद में घट रही आपरा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के मुताबिक मेरे और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम धर्मेंद्र चौहान के कुशल दिशानिर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी जयकरण सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने बुद्धवार की रात मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मालगोदाम पर रेलवे पटरी के किनारे खराब पड़े स्लिपर के पास से 4 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जब पुलिस ने सख्ती से उन सबसे पूछताछ की तो उनके कब्जे से चोरी की 05 बाईक, चार नाजायज चाकू बरामद किया गया। सबसे पूछताछ के दोरान बहुउपयोगी चाभी का गुच्छा बरामद किया गया। गिरफ्तार वाहन चोरों के नाम शाकिर, सरताज, करन और निजामुद्दीन हैं। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने आगे बताया कि थाना विजयनगर के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर कुमार ने भी एनसीआर के घरों/दुकानों से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को डीपीएस चौराहे के पास से गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 38 मोबाईल फोन व एक चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम लाला उर्फ शमशेर है। एसपी ग्रामीण अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि  मोदी नगर के पर्यवेक्षण में थाना भोजपुर के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नीरज हत्याकांड के 5 नामजद अभियुक्तों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 3 अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपनी दबिश बढ़ाये हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम किरणपाल और अंकित हैं। जबकि फरार सुनील, श्री कृष्ण और शेरू की तलाश पुलिस काफी शिद्दत से कर रही है। बता दें कि पुलिस ने इन्हें पत्रकारों के समक्ष आज पेश करते हुए इनके तमाम कच्चे चिट्टे खोल दिये, जिससे ये हतप्रभ दिखाई दे रहे थे। ।