कच्ची शराब, गांजा, दुष्कर्म और शांति भंग के चक्कर 9 गिरफ्तार

संतकबीरनगर। स्थानीय पुलिस थाना धनघटा पुलिस द्वारा वांछित अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे राज यादव पुत्र रामफेर यादव व अपर पुलिस अधीक्षक असित निवासी रामपुर चितौना को पंजीकृत श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में गुरुवार को मुअसं 532/18 धारा कानून व्यवस्था, अपराध एवं 3797411/419/420 भादवि के अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये तहत गिरफ्तार किया गया । गये चेकिंग अभियान में जबर्दस्त विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा गत कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस 13 सितम्बर को वादी की ने चार मोटरसाइकिल, 40 लीटर मोटरसाइकिल को बण्डा बाजार से कच्ची शराब, 2 किलो 100 ग्राम चुरा लिया गया था, जिसके संबन्ध गांजा और एक दुष्कर्मी सहित कुल में वादी द्वारा 16 सितम्बर को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने लगभग एक दर्जन सड़क जिसमें आज पुलिस द्वारा उक्त छाप प्रेमियों को भी चेतावनी देते हुए अभियुक्त को प्रजापतिपुर से छोड़ दिया। पुलिस ने 2 वाहनों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया सीज किया, 14 वाहनों को चालान गया ।। किया और 31 वाहनों से 6100 दुष्कर्म का अभियुक्त गिरफ्तार रुपए भी राजकोष के लिए थाना धनघटा पुलिस द्वारा वांछित दण्डस्वरूप वसूली। मानसिंह यादव पुत्र मनीराम यादव 40 लीटर अवैध कच्ची शराब निवासी सिरसी को पंजीकृत मुअसं बरामद सहित 1 अभियुक्त 543/18 धारा 376 313 भादवि गिरफ्तार के तहत गिरफ्तार किया गया। विदित थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा पिछले द्वारा 40 ली अवैध कच्ची शराब के लगभग 03 वर्ष से वादिनी उम्र साथ अभियुक्ता शारदा देवी पत्नी लगभग 32 वर्ष के साथ दुष्कर्म ब्रम्हदेव निवासी रउतापार को किया जाता रहा तथा गर्भवती हो गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुअसं जाने पर जबरन गर्भपात भी कराया 1097/18 धारा 60 आबकारी गया था। जिसके संबन्ध में वादिनी अधिनियम पंजीकृत किया गया। द्वारा 19 सितम्बर को अभियोग चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना धनघटा पुलिस द्वारा वांछित राज यादव पुत्र रामफेर यादव निवासी रामपुर चितौना को पंजीकृत मुअसं 532/18 धारा 3797411/419/420 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया । विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा गत 13 सितम्बर को वादी की मोटरसाइकिल को बण्डा बाजार से चुरा लिया गया था, जिसके संबन्ध में वादी द्वारा 16 सितम्बर को अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें आज पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को प्रजापतिपुर से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।। दुष्कर्म का अभियुक्त गिरफ्तार थाना धनघटा पुलिस द्वारा वांछित मानसिंह यादव पुत्र मनीराम यादव निवासी सिरसी को पंजीकृत मुअसं 543/18 धारा 376 313 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा पिछले लगभग 03 वर्ष से वादिनी उम्र लगभग 32 वर्ष के साथ दुष्कर्म किया जाता रहा तथा गर्भवती हो जाने पर जबरन गर्भपात भी कराया गया था। जिसके संबन्ध में वादिनी द्वारा 19 सितम्बर को अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को हैंसर बाजार से 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार थाना बखिरा पुलिस द्वारा अभियुक्त श्यामसुंदर गुप्ता पुत्र नरेश निवासी बेलहर कला टोला जमुनी को 2 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ ग्राम बेलहर कला के पास से उनि जयप्रकाश सिंह, एचसीपी फूलबदन द्विवेदी, एचसीपी दिनेश यादव, मुआ अजीत यादव, का नन्दकिशोर भारती द्वारा गिरफ्तार कर मुअसं 478/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। वांछित गिरफ्तार मेहदावल पुलिस द्वारा वांछित दिनेश उर्फ भल्ल पुत्र दयाराम निवासी संजय कालोनी रेहरवा को पंजीकृत मुअसं 198/18 धारा 406 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया । 33 वाहनों से 6100 रु सम्मन । गिरफ्तार शुल्क वसूल और 14 वाहन चालान 02 वाहन सीज जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक/वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का सघन अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 33 वाहनों से 6100 रु सम्मन शुल्क वसूल, 14 वाहन चालान व 02 वाहन सीज किया गया। शान्ति भंग में 04 अभियुक्त गिरफ्तार दुधारा पुलिस द्वारा151/107/116 सीआरपीसी में 02 अभियुक्त को । गिरफ्तार किया गया। जबकि धनघटा पुलिस द्वारा उक्त धाराओं के तहत ही 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इधर, बखिरा पुलिस द्वारा भी उपर्युक्त धारा के तहत 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही जनपद पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा गुरुवार को मनचले/ रोमियो चेकिंग के दौरान 38 स्थानों पर चेक करते हुये कुल 87 व्यक्तियों को चेक किया गया। इनमें से मनचले व शोहदे किस्म के 12 लड़कों से पछताछ करने के पश्चात उनके परिजनों के संज्ञान में लाते हुये माफीनामा प्रस्तुत करने के उपरान्त कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया। पुलिस द्वारा उन्हें हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आस-पास दोबारा घूमते हुये पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।