केजरीवाल समेत 13 ‘आप’ नेता कोर्ट में तलब

 मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में विशेष अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों को समन भेजकर तलब किया है। अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट स्थित अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन  मजिस्ट्रेट समर विशाल ने केजरीवाल, सिसोदिया सहित सभी 13 आरोपियों को 25 अक्तबर को पेश होने का आदेश दिया है। पुलिस ने 13 अगस्त को आरोपपत्र दाखिल करते हुए केजरीवाल, सिसोदिया के आलावा आप के 11 विधायकों पर मुख्यसचिव से मारपीट करने, सरकारी कर्मचारी को जानबूझकर नुकसान पहुंचाने, उन्हें गलत तरीके से कायार्लय में रोकने के अलावा आपराधिक साजिश और अन्य आरोपों भेजा है व मुकदमा चलाने की मांग की है। पुलिस ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के अलावा आप विधायक अमानतुल्ल खान, नितिन त्यागी, प्रकाश जारवाल, संजीव झा, अजय दत्त, ऋतुराज गोविंद राजेश ऋषि राजेश गप्ता मदन लाल, प्रवीन कुमार और दिनेश मोहनिया को आरोपी बनाया गया है।