मतदाता जागरुकता के लिए लीक से हटकर कुछ नया करुंगा : एल वेंकटेश्वर लू

गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने कहा है कि मतदाता जागरूकता के लिए पुराने तौर तरीकों से अलग हटकर कुछ नया करना होगा, तभी अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होंगे और मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने गाजियाबाद में अपेक्षाकृत कम मतदान प्रतिशत पर भी चिंता जताई और डीएम रितु माहेश्वरी को आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया ताकि इसे किसी भी सूरत में बढ़ाया जा सके। स्थानीय हिंदी भवन में  कि ईवीएम वोटिंग प्रणाली में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अगले सभी चुनाव में वीवीपैट का अनुप्रयोग ईवीएम के साथ किया  जाएगा। श्री लू ने आगे कहा कि  नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को दोष देने से काम नहीं चलेगा बल्कि लोगों को खुद में भी लोकतांत्रिक मर्यादा के अनुरूप बदलाव लाना होगा, अन्यथा चुनाव का असली प्रयोजन सिद्ध नहीं होगा। इस उद्देश्य से आजादी के नायकों ने जो कुर्बानियां दी थीं, वह भी व्यर्थ चला जायेगा। इस लोकतंत्र में नेता अस्थायी हैं, लेकिन जनता स्थायी। इसलिए वह जिसे चाहेगी, वही आगे बढ़ेगा क्योंकि राजनीतिक दल भी मतदाताओं की प्रवृति के अनुरूप ही प्रत्याशी खड़े करते हैं ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके। इसलिए मतदाताओं की दिलचस्पी निर्वाचन प्रक्रिया में कैसे बढ़े, इसके मद्देनजर  चुनाव आयोग सक्रिय हैं और सजग भी।  बातचीत करते हुए श्री लू ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण रावण कार्यक्रम 2018 को हरेक नजरिए से है और इसके लिए गाजियाबाद को एक प्रयोग केंद्र के तौर पर विकसित तौर पर विकसित किया गया है ताकि लोगों से मिल रहे इनपुट पर गौर करते हुए  प्रदेश निर्वाचन आयोग खुद  आवश्यक लोकतांत्रिक मर्यादा के अनुरूप बदलाव लायेगा।