नीलामी में कारों की कीमत सुन हंसने लगे खरीददार, इमरान की उम्मीदों पर फिरा पानी

पेशावरः आर्थिक मंदी से बेहाल पाकिस्तान सरकार अब फंड जुटाने के लिए नित नए जुगाड़ कर रही है। ऐसे ही एक जुगाड़ के तहत प्रधानमंत्री आवास की लग्जरी कारें और हेलिकॉप्टर्स बेचे जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास के लॉन में लग्जरी कारों की बोली लगाई गई। कई खरीददार बुलेट प्रूफ जीप और बड़ी लग्जरी कारों की तरफ आकर्षित हुए, लेकिन सरकार को मन मुताबिक नतीजे नहीं मिले और इमरान खान की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आया। नीलामीकर्ताओं ने बताया कि सरकार को इस नीलामी से राक करोड ६० लाख डॉलर आने की उम्मीद की थी, लेकिन सिर्फ 60 हजार डॉलर ही आ पाए। इसलिए अब कर्ज के संकट से निकलने के लिए सरकार आगे और भी कई चीजों की नीलामियां करेगी। इसके तहत मंत्रिमंडल के इस्तेमाल के लिए रखे गए चार हेलिकॉप्टर भी नीलाम होने वाले हैं। बोली लगाने वालों ने इनमें काफी दिलचस्पी दिखाई है। ये नीलामियां इस महीने के अंत में होंगी। चर्चा ये भी है कि सरकार प्रधानमंत्री आवास की आठ भैंसों को भी बेचेगी, लेकिन सरकार की . उन्होंने लि तरफ से अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है। इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री इमरान खान के सहयोगी नइमुल हक ने भैंसों की नीलामी को लेकर एक ट्वीट करके सबको चौंका दिया था। उन्होंने लिखा था कि कारों की नीलामी के बाद 8 भैंसों की नीलामी भी की जाएगी, जो प्रधानमंत्री आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की जरूरतों के लिए रखी गई थीं। सोमवार को 100 से ज्यादा कारों की नीलामी के लिए रखा गया, जिनमें से आधी लग्जरी कारें थीं। हालांकि, इनमें सिर्फ 62 कारें ही बिक पाई थीं। नीलाम होने वाली कारों में दो सबसे मर्सडीज बेंज एस-600एस कारें थीं, जो साल 2016 में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के समय खरीदी गई थी। जब इन कारों के लिए 13 लाख डॉलर (प्रत्येक) की शुरुआती बोली रखी गई तो वहां बोली लगाने के लिए पहुंचे करीब 500 लोग हंसने लगे। इन दोनों कारों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। इसके अलावा सात बीएमडब्ल्यू और 1993 की 14 मर्सडीज बेंज एस-300 भी नहीं बिकीं। नीलामी 80 के दशक कार थी और के लिए आई एक और महंगी कार थी टोयोटा 2015 बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र जिसकी कीमत करीब 2.6 करोड़ पाकिस्तानी रुपए थी। कुछ कारें लग्ज़री कार नहीं, बल्कि सामान्य कारें थीं और 80 के दशक में ली गई थीं। रावलपिंडी के अफ़जल ने 2 कारें । खरीदी, जिनमें में से एक सबसे कम दाम में खरीदी गई। इनमें से एक सुजुकी मेहरान कहलानी वाली 2005 की एक हैचबैक मॉडल है जिसे उन्होंने 2.95 लाख रुपए में खरीदा। अफ़जल ने बताया कि उन्होंने ये कार अपने बेटे के लिए खरीदी है। वो कहते हैं. इसके लिए ज्यादा पैसे देने से मुझे गुरेज नहीं। अंत में ये पैसा सरकारी खजाने में ही जाना है और यही हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं। कराची से आए शख्स ने चार 2005 आर्मड मर्सीडीज जीप में से एक खरीदी। उन्होंने बताया कि उनके बॉस फार्मास्युटिकल कंपनी से हैं और वो किसी भी कीमत पर लग्जरी गाड़ी चाहते हैं। बोली लगाने के लिए आए लोगों में से कइयों को सरकार के चार हेलिकॉप्टर में दिलचस्पी थी, जिनकी जल्द ही नीलामी की जा सकती है।