उत्तर रेलवे द्वारा पूर्व कर्मचारियों के लिये पेंशन अदालत का आयोजन

सेवानिवृत रेलकर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धियों विसंगतियों को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे पर दिनांक 18.09.2018 को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया । उत्तर रेलवे के सभी पॉचों मंडलों, कारखानों और नई दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय के कार्मिक विभाग में पेंशन अदालत में आये आवेदनों का निपटान किया । जिन सेवा निवत कर्मचारियों और परिवार पेंशन धारकों को पेंशन से संबंधित कोई शिकायत थी उनसे पहले ये आवेदनों का निपटअदालत में ही आवेदन ले लिए गए थे। उत्तर रेलवे पर कुल 782 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 676 का निपटारा संतोषजनक ढंग से कर दिया गया। 106 शिकायतें अभी प्रक्रियाधीन हैं। जिनका निपटारा शीघ्र ही कर दिया जायेगा । प्रधान कार्यालय बडौदा हाउस नई दिल्ली में सहायक महाप्रबंधक राजेश तिवारी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी कुसुम सिंह और उत्तर रेलवे के प्रमुख वित्त सलाहकार शर्मिला चावली ने पेंशन कार्यालय बडौदा हाउस नई दिल्ली अदालत के मामलों को गम्भीरता से सुना और उनका समाधान किया । मंडल स्तर पर मंडल रेल प्रबंधकों और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारियों ने पेंशन अदालत का आयोजन किया । उत्तर रेलवे पर पहली बार दो वरिष्ठतम पेंशनधारकों, श्री सत्यपाल और  राजबीर गुलाटी को उत्तर रेलवे के सहयक महाप्रबंधक राजेश तिवारी द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया। ये दोनों कर्मचारी 90 वर्ष से ऊपर के हैं।