12 राज्यों में 5 रुपए सस्ता हुआ तेल

देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव कम करने और आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार ने आज बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री जेटली ने आज पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। उन्होंने राज्यों से भी वैट में कटौती करते हुए कीमतों में कमी करने का सुझाव दिया। जेतली के ऐलान के तुरंत बाद 12 राज्यों ने अपनी तरफ से 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, असम, हिमाचल, हरियाणा, मध्यप्रदेश, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में तेल 5 रुपये सस्ता हो गया है। एक्साइज ड्यूटी में कटौती जेटली ने कहा, आज अंतरमंत्रालयी बैठक में हमने तय किया कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए रेवेन्यू विभाग 3 हिस्सों में बंटेगा। एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपए घटेगा। ऑइल मार्केटिंग कंपनी (ओएमसी) एक रुपया घटाएंगी। केंद्र सरकार की तरफ से हम ढाई रुपए प्रति लीटर तुरंत उपभोक्ताओं को राहत देंगे। जेटली ने साथ ही कहा कि कच्चे तेल के दाम 86 डॉलर के ऊपर है।