आरबीआई विवाद /यूपीए के वक्त बैंकों ने मनमाने तरीके से लोन बांटे, रिजर्व बैंक ने ध्यान नहीं दिया : जेटली

सरकार और आरबीआई के बीच विवाद मंगलवार को और बढ़ गया। आरबीआई ने सरकार पर छोटी अवधि वाले फायदे देखकर टी-20 स्टाइल में फैसले लेने का आरोप लगाया था। अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आरबीआई के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं। जेटली ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2008 से 2014 के बीच बैंक मनमाने तरीक से लोन दे रहे थे। रिजर्व बैंक ने उन पर ध्यान नहीं दिया। बैंकिंग इंडस्ट्री में एनपीए की यही वजह है। जेटली ने कहा, "2008 की वैश्विक मंदी के बाद तत्कालीन सरकार ने बैंकों को लोन बांटने की खुली छूट दे दी थी। यही वजह थी कि उस दौरान एक साल में क्रेडिट ग्रोथ 14 % की सामान्य दर से बढ़कर 31% हो गई।'' वित्त मंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब आरबीआई और मंत्रालय के बीच तनाव की खबरें आ रही हैं।