क्या पलवल की मस्जिद में लगा है पाकिस्तान का पैसा मेवात के मदरसे भी NIA के रडार पर

सलमान से पूछताछ के बाद ही यह सामने आया कि उटावड़ में निर्माणाधीन मस्जिद में दुबई में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक के माध्यम से पैसा लगाया गया।


पलवल के उटावड़ क्षेत्र में मस्जिद में हुई जांच पड़ताल के बाद एक बार फिर मेवात की कई मस्जिदें व मदरसे इनमें आतंकी फंडिंग की आशंका है। इसके पीछे मुख्य वजह कुछ वर्षों के दौरान एक-एक गांव में कई-कई मस्जिद व मदरसों का बनाया जाना है। वैसे आशंका कुछ दिन पहले दिल्ली में गिरफ्तार सलमान की स्वीकारोक्ति से बढ़ी है। सलमान से पूछताछ के बाद ही यह सामने आया कि उटावड़ में निर्माणाधीन मस्जिद में दुबई में रह रहे एक पाकिस्तानी नागरिक के माध्यम से पैसा लगाया गया। पाकिस्तानी नागरिक का संबंध आतंकवादी हाफिज सईद के फलह- ए-इंसानियत फाउंडेशन के उपप्रमुख से है। फलह-ए-इंसानियत फाउंडेशन प्रतिबंधित कुख्यात का आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी संगठन है। इलाके में गरीबी, मस्जिदों का निर्माण कहां से पिछले कई वर्षों से समय-समय पर चर्चा होती रही है कि हरियाणा से संबंधित मेवात में काफी गरीबी है। इसके बाद भी हर साल भारी संख्या में बड़ी-बड़ी मस्जिदों का निर्माण हो रहा है। आखिर इनके लिए धन कहां से आता है। हवाला के माध्यम से धन आने का अंदेशा सूत्रों की मानें तो नूंह जिले की कई मस्जिदें व मांगों पर नहीं बनी मदरसे भी शक के दायरे में हैं। इनके निर्माण के लिए हवाला संचालकों के माध्यम से पैसे भेजे जाते हैं। दुबई में बैठे अधिकतर वाला संचालकों का संबंध पाक पोषित आतंकवादी संगठनों के सरगनाओं से है। यही नहीं कई जगह अब मस्जिद को मस्जिद की तरह नहीं बल्कि घर की तरह बनाया जा रहा है ताकि किसी को पता न चल सके। गुरुग्राम में भी घर की तरह कई मस्जिदें बनाई जा चुकी हैं।