लगातार तीसरे महीने घटी मारुति की बिक्री

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की यात्री कारों की बिक्री में सितंबर में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज की गई। साथ ही निर्यात समेत कंपनी की कुल बिक्री भी लगातार तीसरे महीने घटी है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि छोटी कारों की बिक्री घटने से सितंबर में उसकी यात्री कारों की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटकर 1,15,228 इकाई रह गई। पिछले साल सितंबर में यह 1,16,886 इकाई रही थी। छोटी कारों की बिक्री 9.1 प्रतिशत कम होकर 34,971 इकाई रह गई। । बजाज ऑटो की बिक्री बढ़ी बजाज ऑटो ने कहा कि इस साल सितंबर महीने में उसकी कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 5,02,009 इकाइयों पर पहुंच गई। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने कुल 4,28,752 वाहन बेचे थे। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आलोच्य महीने में उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 2,81,779 इकाइयों की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 3,11,503 इकाइयों पर पहुंच गई। इस दौरान घरेलू बाजार में मोटरसाइकिलों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,73,029 इकाइयों पर पहुंच गई। व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 34,361 इकाइयों से बढ़कर 38,474 इकाइयों पर रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी कारों की कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 55,022 इकाइयों पर पहुंच गई। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने पिछले साल सितंबर में 53,752 वाहन बेचे थे। कंपनी ने घरेलू बाजार में इस दौरान पिछले साल के 50,545 वाहनों की तुलना में 51,268 वाहन बेचे। इस दौरान निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 3,754 इकाइयों पर पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 16 प्रतिशत गिरकर 21,411 इकाइयों पर आ गई। हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 22,917 इकाइयों पर पहुंच गई।