राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर उत्तर रेलवे पर बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान

यह वर्ष ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती का 150 वां वर्ष है। आज 2 अक्टूबर 2018 के दिन को यादगार : बनाने के लिए भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आह्वान किया है कि हम सभी मिलकर महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत (Clean India) के स्वप्न को साकार करने के लिए सहयोग करें। । इस दिशा में भारतीय रेल ‘स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा मना रहा है इसके अन्तर्गत सभी स्टेशनों, रेलगाड़ियों, कार्य स्थलों पर स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियाँ चल रहीं है साथ ही समस्त रेलकर्मियों, रेलयात्रियों, बच्चों आदि को अपने कार्य स्थलों, स्टेशनों, रेलवे कालोनियों व अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। माननीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 15 सितम्बर, 2018 को दिल्ली जंक्शन स्टेशन से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा' का शुभारम्भ किया था। ठीक इसी दिन माननीय रेल मंत्री ने दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली तथा हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर श्रमदान भी किया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्तर रेलवे के सभी मंडलों पर स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ जैसे श्रमदान, नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएँ, पेंटिंग प्रतियोगिताएँ इत्यादि आयोजित की गई जिनमें रेल कर्मचारियों, उनके परिवारों के सदस्यों, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों के विद्यार्थियों, रेल सहायकों (कुलियों), रेलवे यूनियनों व फैडरेशनों के सदस्यों, स्काउट एवं गाइड इत्यादि ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, श्री अश्वनी लोहानी, उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री विश्वेश चौबे, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे, श्रीमती चन्द्रलेखा मुखर्जी, मंडल रेल प्रबन्धक, दिल्ली, श्री आर.एन.सिंह, उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय एवं दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने आज हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड की उपस्थिति में उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाई। रेलयात्रियों के लिए स्टेशन पर प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट करने वाली मशीन लगाई गई है। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक एवं वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक ने स्टेशन पर उपस्थित सफाई कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों तथा जनता से बातचीत की । सर्कुलेटिंग क्षेत्र में वृक्षारोपण भी किया गया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमैंट, नोएडा के विद्यार्थियों ने विषय-सम्बन्धी नुक्कड़ नाटक का मंचन करके स्वच्छता पर अर्थपूर्ण तरीके से संदेश दिया। इससे पहले आज सुबह उत्तर रेलवे के मुख्यालय बडौदा हाउस में महाप्रबन्धक श्री विश्वेश चौबे ने ‘सार्वजनिक शासन में नैतिकता' विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जो कि अध्यक्ष रेलवे बोर्ड द्वारा 27 जुलाई, 2018 को प्रारम्भ किये गये। ‘मिशन सत्यनिष्ठा' कार्यक्रम की कड़ी में अगला कदम है। अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड तथा महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे ने आज रेल यात्रियों से अपील की है कि वे रेलगाड़ियों और रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग दें।