अनिल दुजाना गैंग के नाम रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

गाजियाबाद। जनपद पुलिस ने एक नर्सिंग होम संचालक से अनिल दुजाना गैंग के नाम पर लाखों रुपए की रंगदारी मांगने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में स्थानीय पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, आरोपियों के पास से घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस लाइन में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात अरविंद कुमार मौर्च ने दी।एसपी देहात श्री मौर्य ने बताया कि बीते दो दिन पहले गणेश नर्सिंग होम के संचालक अनिल झा ने लोनी थाने में आकर एक तहरीर दी थी कि उनको फोन कर बदमाशों ने अनिल दुजाना गैंग के नाम पर दो लाख की रंगदारी मांगी है। लिहाजा, स्थिति की गम्भीरता के मद्देनजर थाना लोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और बदमाशों को दबोचने के लिए एक टीम गठित की। तब थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने ततपरता पूर्वक कार्रवाई की और 48 घण्टे के भीतर ही शातिर बदमाशों के क्षेत्र से दबोच लिया।इस सम्बंध में लोनी थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने अनिल झा से दो लाख की रंगदारी मांगी थी और खुद को अनिल दुजाना गैंग का सदस्य बताया था। लिहाजा, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने अपने नाम महेश पंचाल, अजय व गणेश शर्मा बताए हैं। पकड़े गए बदमाशों के पास मोबाइल फोन और घातक हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है, ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके।