चतरा लोकसभा सीट पर रार

 


 


रांची। झारखंड महागठबंधन को चतरा सीट के लीए अभी से रार शुरू हो चुकी है। ऐसे तो ये सीट पर भाजपा के सुनील कुमार सिंह ने कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहु को लगभग 1 लाख वाटो के अंतर से हराया था। लेकिन अब महागठबंधन की ओर से सभी पार्टीयों ने अपना-अपना दावा ठोक रहें हैऔर इसको लेकर महागठबंधन को अभी से टेसंन बढ़ गयी है। सुत्रो की माने तो चतरा से राजद भी अपना दावा ठोक  रही है। वोट बैंक के हिसाब से यादव की संख्या को देखते हुये राजद बालू किंग सुभाष यादव के मांग सकती है। ऐसे नागमणी भी इस सीट से लड़ने की तैयारी में है। अब देखना यह है कि चतरा की सीट पर कांग्रेस क्या करती है क्योकि इस सीट को लेकर निर्दलीय व्यवसायी आनन्द विजय सिंह ने भी अपनी पुरी तैयारी कर रखी है। आनन्द विजय सिंह राजपूत जाती से आते है और उनका जनाधार इन दिनों काफी बढा है। अब देखना यह होगा कि अगर चतरा सीट जीतना है महागठबंधन को तो ऐसे उमीदवार को टिकट देना होगा जो भाजपा के उमीदवार को हरा सके । बालू किंग सुभाष यादव के लीए कही न कही उनकी दबंग छवी उनके लीए हानीकारक हो सकती है और कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहु के लिए  उनकी हार  का अंतर 1 लाख का है वो उनके पक्ष में सही नही जा रहा है। आनन्द विजय सिंह राजपूत जाती से आते ये इनके लीए अच्छी बात हो सकती है और छवी भी आनन्द विजय सिंह  की साफ-सुथरी है इस लिहाज से इनका पलरा भारी दिख रहा है।