दिलशाद गार्डन-गाज़ियाबाद मेट्रो पर यात्रा होगी दिसम्बर से

होंगे आठ स्टेशन


गाजियाबाद।रेड लाइन मेट्रो के दिलशाद गार्डन से नया बसअड्डा गाजियाबाद सेक्शन पर परिचालन की तैयारी शुरू हो चुकी है, क्योंकि इसे दिसंबर में खोले जाने का लक्ष्य निर्धारित है। दिलशाद गार्डन से नया बसअड्डा गाजियाबाद का मेट्रो फेज-3 में बन चुका है जो 9.41 किलोमीटर लंबा सेक्शन है। विभागीय ट्रायल पर चल रहे इस मेट्रो खण्ड पर कुल आठ स्टेशन दिलशाद गार्डन की ओर से क्रमशः शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहननगर, अर्थला, हिंडन रिवर, गाजियाबाद बनाए जा रहे हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस सेक्शन से गाजियाबाद के शहीद नगर, साहिबाबाद, राजेंद्र नगर आदि में रहने वाले हजारों/लाखों लोगों को सीधा फायदा होगा। यही वजह है कि डीएमआरसी ने इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने से पहले सुरक्षा जांच के लिए सीएमआरएस को फाइल भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी है, क्योंकि इसे दिसंबर में हर हाल में खोले जाने की तैयारी है। इससे गाजियाबाद के लोगों को पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से सीधे आने-जाने में सहूलियत होगी।