एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चलाया वांछितों के खिलाफ विशेष अभियान

गाजियाबाद। जनपद में चलाए गए एक विशेष पुलिस अभियान में 28 अपराधी काबू में किये गए हैं, जिनमें 8 गैंगस्टर और एक डकैत भी शामिल हैं। खबर है कि एसएसपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने क्राइम ग्राफ कम करने के लिए सभी जनपद के थाना प्रभारियों को वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, जिसके आधार पर जनपद की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में 8, डकैती में वांछित एक, चोरी में वांंछित तीन एवं महिला संबधित व अन्य अपराधों में वांछित 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी कुल संख्या 28  है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनपद में सक्रिय अन्य शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र की जाएगी। हालांकि इस सप्ताह जनपद और आसपास के इलाकों में हुए ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद अब अपराधियों में भी पुलिस का खौंफ पैदा हो गया है। एसएसपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए जनपद में विशेष अभियान समय-समय पर चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को कम करने का यह पहला प्रयास है, जिसकी समीक्षा के बाद अन्य ठोस निर्णय भी शीघ्र लिए जाएंगे।