हंगामे के बीच सीएम केजरीवाल ने किया सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन

यमुना नदी पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार शाम को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उद्घाटन किया। सोमवार से आम लोगों के लिए यह ब्रिज खुल जाएगा। हालांकि, AAP और BJP के बीच श्रेय लेने की होड़ ने उद्घाटन से पहले बदसूरत मोड़ ले लिया। उद्घाटन स्थल पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब स्थानीय सांसद मनोज तिवारी के पहुंचने पर AAP और बीजेपी कार्यकतां आपस में  भिड़ गए। दरअसल स्थानीय सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी बिना निमंत्रण के वहां पहुंच गए। इस दौरान बीजेपी और AAP के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उद्घाटन स्थल पर धक्कामुक्की भी देखने को मिली, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तिवारी ने जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस पर धक्कामुक्की  और बदसलूकी का आरोप लगाया है, वहीं AAP ने तिवारी और उनके समर्थकों पर मारपीट और हुड़दंग का आरोप लगाया है। । तिवारी का आरोप, AAP कार्यकर्ताओं और पुलिस ने की बदसलूकी । हंगामे के बाद मनोज तिवारी ने कहा, मुझे आमंत्रित किया गया है। मैं यहां से सांसद हूँ फिर दिक्कत क्या है? मैं क्या कोई अपराधी हूँ? मुझे पुलिस ने क्यों घेरा? मैं यहां उनके (केजरीवाल) स्वागत के लिए हूं। मेरे साथ पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की। बता दें कि शनिवार को तिवारी ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि उद्घाटन के मौके पर वह उपस्थित रहेंगे और वहां से सांसद होने के नाते मख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। मनोज तिवारी ने कहा, कई साल तक इस ब्रिज का  काम रुका हुआ था, मैंने इसे दोबारा शुरू करवाया लेकिन उद्घाटन अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं।