जीडीए द्वारा आरडीसी में व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा




गाजियाबाद। राजनगर डिस्ट्रिक सेंटर (आरडीसी) को दिसंबर से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) वाहन मुक्त जोन बनाएगा। इस सम्बंध में जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के निर्देश पर जीडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गौड़ मॉल के सामने वाली सड़क से वाहनों की आवाजाही अगले माह से पूरी तरह प्रतिबंधित होगी। लिहाजा, यहां पैदल ही रोड पर लोग घूम सकेंगे।बता दें कि आरडीसी एक कॉमर्शियल केंद्र है, जहां पर शोरूम, मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक, कंपनियों के ऑफिस हैं। यहां पर प्रतिदिन  10 हजार से अधिक लोग आते-जाते हैं। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। अब इसे ही दूर करने के लिए जीडीए  इसे व्हीकल फ्री (वाहन मुक्त) जोन बनाने की तैयारी में है। क्योंकि लोग इसे गाजियाबाद का कनॉट प्लेस कहते हैं।इस बाबत एक सर्वे कराया गया है जिससे पता चलता है कि ज्यादा भीड़-भाड़ गौड़ मॉल के सामने वाली सड़क पर ही रहती हैं। क्योंकि सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। लिहाजा, लोगों की समस्या को देखते हुए जीडीए पहले इसे पहले फ्री जोन घोषित करेगा। उसके बाद भी यदि कोई जबरन वाहन खड़ा करेगा तो उसका चालान काटा जाएगा।इसके अलावा, सड़़क का सौंदर्यीकरण कर पैदल घूमने वालों के लिए ग्रीनरी लगवाई जाएगी और इसी नजरिए से फुटपाथ बनाए जाएंगे। इस बाबत पूछे जाने पर जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि गौड़ मॉल के सामने वाली सड़क करीब 200 मीटर लंबी है, जिसको वाहनों के लिए मुख्य रोड की तरफ से पूरी तरह से बंद किया जाएगा। जबकि रेलवे लाइन की तरफ गौड़ मॉल पार्किंग में वाहनों को जाने दिया जाएगा। साथ ही, इस रोड से निकलने वाली अन्य सड़कों को भी पूरी तरह से बंद किया जाएगा, ताकि वाहन किसी भी तरफ से इस सड़क पर नहीं पहुंच सकें।सुश्री वर्मा ने आगे बताया कि सेंट्रल वर्ज बनाने के साथ फव्वारे बनवाये जाएंगे और बेंच लगाई जाएगी। इसके अलावा, जगह जगह गमले लगवाकर इस क्षेत्र की हरियाली बढ़ाई जाएगी। सड़क पर दो जगह छोटे-छोटे फव्वारे, रंग-बिरंगी टाइल्स लगवाने के साथ ही गमले रखकर पौधे लगवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, डिजाइनर पोल लगवाकर लाइट लगाई जाएगी। वहीं, सड़क के दोनों तरफ बेंच भी लगाई जाएंगी ताकि लोग इन पर बैठकर मौज मस्ती कर सकें।बता दें कि जीडीए द्वारा यहां पर मैकेनाइज्ड मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण करने की प्लानिंग थी। किंतु अब मल्टीलेवल पार्किंग नहीं बनाई जाएगी। क्योंकि 4 बार टेंडर डालने के बाद भी कंपनी ने कोई रूचि नहीं दिखाई। इसलिए जीडीए अब खाली भूखंड पर खुली पार्किंग बनाएगा। दरअसल, यहां पर दो खाली भूखंड हैं। एक दुबई मॉल के पास 5000 वर्गमीटर का भूखंड है, जबकि दूसरा 3500 वर्गमीटर का भूखंड खाली पड़ा हुआ है।जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने आगे बताया कि इसके लिए टेंडर अगले हफ्ते छोड़े जाएंगे। जिसके तहत बीएसएनएल वाली रोड पर वाहन रहित (व्हीकल फ्री जोन) योजना लागू की जाएगी। इसके बाद, अन्य सड़कों पर भी यह योजना धीरे धीरे लागू करने की प्लानिंग बनाई जाएगी। उन्होंने दुहराया कि आरडीसी में जाम की समस्या है, इसलिए गौड़ मॉल के सामने वाली सड़क को ही व्हीकल फ्री जोन बनाया जाएगा। इससे जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही, एक स्वस्थ रहन-सहन के स्तर को भी बढ़ावा मिलेगा।