लालू परिवार के करीबियो ने ही घर फोड़े

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का मामला सामने आने के बाद लालू परिवार के कुछ करीबियों पर ही घर फोड़ने का आरोप लग रहा है। यह मामला सामने आने के बाद से तेजप्रताप पटना से बाहर है और दोनों परिवारों की तमाम कोशिशों के बाद भी वह घर वापस लौटने को तैयार नहीं हैं। तेजप्रताप ने इस प्रकरण के शुरू में सारा ठीकरा तीन लोगों पर फोड़ा था। इनमें दो ऐसे लोग हैं जो उनके ही आवास पर रहने वाले कर्मी हैं। तेज ने ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के निजी सचिव पर भी निशाना साधा था। नाराज तेजप्रताप ने साफ कहा था कि वह कुछ भी बढ़िया काम करते हैं तो ये लोग घर में उसे खराब प्रचारित करते हैं। इससे पहले भी फेसबुक पर तेजप्रताप ने खुद ही एक पोस्ट में उन दोनों के खिलाफ भड़ास निकाली थी।सूत्रों के अनुसार तेजप्रताप इन दोनों की दस सर्कुलर रोड स्थित आवास में बढ़ती दखलदांजी से नाराज हैं। उधर, तेजप्रताप के तलाक प्रकरण को लेकर छपरा व आसपास के लोगों में नाराजगी है। वहां के लोग ऐश्वर्या मामले में छपरा की बेटी के साथ अन्याय होने के रूप में देख रहे हैं और इसे अपनी अस्मिता से भी जोड़कर रहे हैं।