मुलायम के जन्मदिन पर सैफई में होगा विराट दंगल
सैफई ( इटावा)।समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा सैफई में आज यानी गुरुबार को विराट दंगल का आयोजन किया है जिस में भाग लेने के लिए एक सैकड़ा से अधिक पहलवान से भी पहुंच चुके हैं। दंगल की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने देर शाम तैयारियों का जायजा लिया।

होर्डिंग्स, बैनर, रंगीन झालरों से पटा सैफई सैफई में देश के कोने-कोने से आ रही पहलवानों के लिए रुकने के विशेष इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा पूरे सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया है रंग बिरंगी झालरें व सड़कों पर लाइटें लगाई गई हैं और रास्तों को साफ करके देर शाम तैयारी पूरी कर ली गई है स्टेडियम की बिल्डिंग भी रंगीन झालरों से सजाई गई है। हजारों की संख्या में विराट दंगल में भीड़ पहुंचने की उम्मीद इस दंगल में हजारों की संख्या में भीड़ आने की उम्मीद है क्योंकि पिछले 15 दिन से दंगल का खूब जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है मुलायम सिंह यादव की पसंद होने के बाद इस कला को पसंद करने वाले काफी लोग हैं उम्मीद की जा रही है हजारों की संख्या में भीड़ से सैफई पहुंचेगी। महिला पहलवान भी पहुंची सैफई सैफई मे विराट दंगल में अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करने के लिए कई जिलों की लगभग 20 महिला पहलवान सैफई आ चुकी है । सैफई में आयोजित दंगल में पूर्व में भी महिला पहलवान अपना प्रदर्शन दिखा चुकी हैं । क्या मुलायम सिंह यादव करेंगे दंगल का उद्घाटन मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया द्वारा आयोजित विराट दंगल का उदघाटन कौन करेगा ? सैफई क्षेत्र की जनता इस बात के इंतजार में है ? बैसे सूत्र बताते है कि दंगल में शिवपाल सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में मुलायम सिंह यादव को आमंत्रित किया है लेकिन देर रात्रि तक मुलायम सिंह के आगमन का कोई कार्यक्रम सैफई नही पहुंचा है। शिवपाल सिंह यादव व उनके पुत्र आदित्य यादव सैफई पहुंच चुके हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यो के पहलवान भी पहुंचे सैफई दंगल में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर, फैजाबाद, गाजियाबाद, बागपत, आगरा, फिरोजाबाद, आजमगढ़, कानपुर, के अलाबा मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब के लगभग एक सैकड़ा पहलवान कुश्ती कला का प्रदर्शन करेंगे। इस बार भी गद्दे पर होगी कुश्ती सैफई के मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम में 22 नबम्बर को आयोजित विराट दंगल में इस वर्ष भी कुश्ती गद्दे पर होगी। वर्षो पूर्व कुश्ती अखाड़े में होती थी लेकिन बाद में विदेशी तर्ज पर कुश्ती गद्दे पर होने लगी।सैफई के मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में आयोजित होने वाला यह दंगल वर्ष 1986 से शुरू हुआ था दंगल की शुरुआत समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अपने गुरु स्वर्गीय नत्थू सिंह यादव की स्मृति में आयोजित किया था दंगल की शुरुआत 3 नवंबर 1985 को हुई थी लेकिन उसी दिन मुलायम सिंह के राजनीतिक गुरु स्वर्गीय नत्थू सिंह का निधन हो गया जिस वजह से दंगल की शुरुआत स्वर्गीय नत्थू सिंह की स्मृति में की जाने लगी पहले यह दंगल शिवरात्रि के दिन सैफई में आयोजित किया जाता था जिसमें पूरे देश के नामी पहलवान सभी पहुंचते थे बाद में दंगल को सैफई महोत्सव में आयोजित किया जाने लगा जिसमें नामी पहलवानों ने मल्ल कला का प्रदर्शन किया समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद पिछले वर्ष महोत्सव में लग पाने के कारण दंगल का आयोजन भी बंद कर दिया गया लेकिन शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह के पसंदीदा खेल कुश्ती को उनके जन्मदिन पर आयोजित करके मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की अनोखे अंदाज में बधाई देने की तैयारी की है।