नकली नोट बनाने वाले 2 अंतर्राष्ट्रीय जालसाज गिरफ्तार, तीसरा फरार

 गाजियाबाद। स्थानीय कविनगर पुलिस द्वारा नकली नोट बनाने की मशीन एवं जाली नोट सहित 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाईकिल व 20,000 रुपये के नकली नोट भी बरामद किये हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तत्परता दिखाते हुये सोमवार को सायं 18.40 बजे हापुड़ रोड शास्त्रीनगर स्थित इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास से 2 अभियुक्तों को जाली नोटों सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर बापूधाम के फ्लैट सं-34/16 से जाली नोट छापने के उपकरण, रंगीन प्रिन्टर तथा तैयार जाली नोट व अधबने नोट कुल 20,000/-रु बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार अभियक्तों ने पछताछ में बताया कि वह 3 लोग बापधाम में किराये के फ्लैट में 100-100 रुपए के नये नोट छपते हैं और मार्केट में चला देते हैं। कछ दिन पहले वह तीनों लोग 5000/-रुपये के जाली नोट नेपाल में चलाकर आये हैं और उनका एक साथी अमर वहीं पर नोट चलाने के लिये रुका हुआ है। खबर है कि अभियुक्त प्रशान्त पूर्व में प्रिन्टिंग प्रेस में काम करता था। वहीं अब रंगीन प्रिन्टर से नये नोट का प्रिंट निकालकर उसमें तार की जगह ग्रीन कलर का स्पार्कल टेप एवं स्पार्कल पैन से लाईन बनाकर एवं थिनर लगाकर असली नोट की तरह बना देता है। गिरफ्तार अभियुक्त नकली नोट बनाने व चलाने का धंधा करीब 1 वर्ष से कर रहे हैं। इस सम्बंध में थाना कविनगर पर मुअसं-2477/18 धारा 489ए, 489बी, 489सी, 489डी, 489ई, 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 200/-रुपये के नये नोट, 100-100 रुपये के नए नोट सहित कुल 20,000/-रुपये के साथ,1 प्रिन्टर मय कलर इंक, जाली नोट बनाने में इस्तेमाल टेप, स्केल, कैंची, थिनर, कागज, तख्ती, सर्जिकल ब्लेड इत्यादि के अलावा 1 मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर बरामद किए हैं।बरामद मोटरसाइकिल से सम्बंधित मुअसं19ss/18 धारा 376 टक्षित है। पलिस के अनसार गिरफ्तार अधिययन अंतर्राष्ट्रीय ठग हैं, जिनमें प्रशान्त पुत्र पदमलाल, निदामपर थाना निदौली जिला करनाल हरियाणा हाल पता-ई-34/16 मधुबन बापूधाम थाना कविनगर गा.बाद और सुनील उर्फ लेफ्टी पुत्र दशरथ कुमार, आजनपर हसैनपर थाना ककौर बलन्दशहर हाल पता उपरोक्त के निवासी हैं। जबकि फरार अभियुक्त अमर पुत्र सोहन लाल उर्फ सोनी, मटियाला थाना मसूरी गा.बाद का रहने वाला है।