ऑनलाइन ठगों ने मोबाइल बेचने की आड़ में की हजारों रुपए की ठगी

गाजियाबाद। स्थानीय थाना मसूरी क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम के शातिर अपराधियों ने हजारों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला। मामला ऑनलाइन फोन खरीदने का था, जिसके बाद शातिर बदमाशों ने अपने शिकार को कई बार झांसा देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिए। अब पीड़ित पक्ष में पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है।इस संबंध में जमील पुत्र बुद्धन का निवासी आकाश विहार डासना ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें मोबाइल फोन खरीदना था। जिसके लिए उन्होंने ओएलएक्स पर सर्च किया। जहां उन्हें एक फोन पसंद आ गया। जब उस नंबर पर बात हुई तो पता चला कि सोमनाथ गिरी इंडियन आर्मी में कार्यरत आ रहा था, उसने फोन बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला है। सोमनाथ ने अपना पेटीएम नंबर दिया जिसके बाद उन्होंने कई बार पैसे ट्रांसफर किए। कुल मिलाकर 40,370 रुपये बदमाशों ने विभिन्न प्रकार के झांसे देकर पीड़ित पक्ष से ट्रांसफर करा लिये।उधर, पीड़ित पक्ष का कहना है कि अब ठगों ने फोन पर बात की और कहा कि वे उनका पैसा लौटा सकते हैं, लेकिन उन्हें अपना पेटीएम नंबर और उसका कोड वर्ड बताना होगा। जमील का कहना है कि बदमाशों ने खुला चैलेंज दिया कि वह लोग तकनीकी रूप से बहुत सक्षम हैं और उन तक पुलिस नहीं पहुंच सकती। गौरतलब है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान ने साइबर एक्सपर्ट को इस केस पर काम करने के आदेश दिए हैं।