सनराइज मीडिया ग्रुप एंड फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फ़रहत नकवी करेंगी काम





फ़रहत नकवी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन है, फ़रहत ट्रिपल तलाक हलाला जैसे, संगीन मुद्दों को लेकर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फ़रहत नक्वी खुद तलाक पीड़ित है, और ट्रिपल तलाक, हलाला जैसे पीड़ित महिलाओं की मुखर आवाज बनकर, रात- दिन उनके लिए लड़ती रहती हैं। बिना जान की परवाह किए बिना, हलाला, ट्रिपल तलाक, महिला उत्पीड़न, जैसे मुद्दों को उजागर कर रही हैं। ट्रिपल तलाक, हलाला जैसे संगीन मुद्दों पर बन रही हिंदी फीचर फिल्म, जिसका निर्देशन मयंक मधुर कर रहे हैं। इस फिल्म में फ़रहत नकवी, अहम किरदार में नजर आएंगी। फ़रहत एक सामाजिक संगठन की संचालिका दिखाई जाएगी, जो महिलाओं के हक़ के लिए दिन-रात संघर्ष करती रहती है। इसमें उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना भी पड़ता है, और रूढ़िवादी मानसिकता के शिकार लोग उन पर कड़ा प्रहार करते हैं।

फ़रहत  को डराने की कोशिश करता है, लेकिन फ़रहत नक्वी एक सशक्त महिला होने की किरदार निभा रही हैं जो मज़हबी ठेकेदारों पर भारी पड़ती है। अपने संघर्ष की दम पर, सब महिलाओं की सम्मान, इज्जत और हक़ की  दिलाती हैं और इस लड़ाई की नायिका बन जाती है।