सनसनीखेज हत्याओं एवं लूट का खुलासा




गाजियाबाद। थाना कविनगर क्षेत्र में भैय्या दूज के दिन हुई अत्यन्त संदेनशील हत्याकांड के अनावरण हेतु एसएसपी द्वारा गठित टीम ने पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी द्वितीय के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना सिहानी गेट के नेतृत्व में मंगलवार को त्वरित कार्यवाही करते हुए मेरठ तिराहा नन्दग्राम से 3 शातिर लुटेरे को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 अपाचे बाईक, 6 मोबाइल एवं 2 अवैध असलाह बरामद किया है जिसमें एक लोडेड मिला।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने बताया कि हमलोग नियमित रूप से लोनी, दिल्ली, नोएडा में मोटरसाइकिल से निकलते हैं और जो भी मोबाइल से बात करते हुए चल रहा होता है, उससे फोन छीन लेते हैं। अब तक हमलोग करीब हजारों फोन छीन चुके हैं। गाड़ी में रोज तेल की टंकी फुल कराते हैं और शाम तक खर्च कर देते हैं। राहगीरों को बन्धक बनाकर भी लूट करते हैं।इसी क्रम में गत 9 नवंबर को कविनगर थाना क्षेत्र में भैय्या दूज के दिन हम लोग- नदीम, समीर और आजाद लूट के इरादे से निकले थे। अचानक हमारी नजर एक बाइक सवार महिला और एक व्यक्ति पर गई। महिला के हाथ में एक मोबाइल एवं एक पर्स दिख रहा था जिसे लूटने के इरादे से हमने उन दोनों की बाईक को सुखसागर मैरिज होम थाना कविनगर पर रोक लिया तथा उनसे लूट करने लगे। लेकिन बाईक सवार लड़के ने विरोध किया तो नदीम ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी और वहां से फरार हो गये थे।   विस्तृत पूछताछ में अभियुक्त नदीम ने बताया कि करीब एक-सवा महीना पहले थाना लोनी बार्डर क्षेत्र में टीला गाँव के पास टैम्पू में सवार एक पहलवान का मोबाइल छीनने के दौरान भी उस पर गोली चला दी थी। इस सम्बन्ध में थाना लोनी बार्डर पर मुकदमा पंजीकृत है। नदीम द्वारा यह बहिनबताया गया कि गत 14 नवम्बर को थाना मसूरी के गार्डन एंक्लैव चौकी क्षेत्र में 1  स्कूटी सवार व्यक्ति से मोबाइल छीनने का प्रयास किया था, जिससे हाथापाई के दौरान मैंने तमंचा निकालकर गोली चलाने की कोशिश की थी, लेकिन गोली नहीं चल पायी और हम अपनी पल्सर बाइक मौके पर ही छोड़कर टैम्पू में बैठकर भाग गये थे। इस सम्बन्ध में थाना मसूरी पर एक मुकदमा पंजीकृत है।एक अन्य घटना का इकबाल करते हुए नदीम ने बताया कि थाना सिहानी गेट के लोहियानगर क्षेत्र से एक मोबाइल ओपो लूट लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना सिहानी गेट पर मुकदमा पंजीकृत है। उक्त मोबाईल को भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के लूटेरे हैं जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।