सुश्री प्रीति अग्रवाल ने चार वैकल्पिक घाटो का किया उद्घाटन

पूर्व महापौर, सुश्री प्रीति अग्रवाल ने आज छठ पर्व के मद्देनजर, राजा पार्क, सूरज विहार और रोहिणी सेक्टर 18 में वैकल्पिक घाटो का उद्घाटन किया।इस के साथ ही, सुश्री प्रीति अग्रवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल खट्टर जी और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व उत्तरी – पूर्वी जिले से सांसद,श्री मनोज तिवारी को पत्र लिखकर मुनक नहर में छठ घाट और सीढ़ीया बनवाने का अनुरोध किया है। पूर्व महापौर ने हरियाणा सरकार से इस संबंध में उचित दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की है।सुश्री प्रीति अग्रवाल ने पत्र में लिखा है कि मुनक नहर जो की करनाल जिले से लेकर दिल्ली में बवाना, रोहिणी व हैदर पुर होते हुए यमुना नदी तक जाती है उसकी लंबाई लगभन 102 किमी है जिस पर बाढ़ नियंतत्र विभाग द्वारा सफाई एंव निर्माण कार्य चल रहा है। सफाई कार्य एंव नहर को पक्का करने के लिए उन्होने हरियाणा सरकार का ध्नयवाद किया। उन्होने कहा की सफाई एंव नहर को पक्का करने के कार्य से नहर का स्तर गहरा हो गया है जिस कारण से इस वर्ष छठवर्तियो को काफी कठिनाई होगी जिनकी जनसंख्या लगभग 1.5 लाख से  2 लाख तक है। उन्होनें हरियाणा के मुख्यमंत्री को बवाना, रोहिणी और हैदरपुर में छठ पूजा के लिए स्थान व नहर में सीढ़ीया बनाने का आग्रह किया। उन्होनें कहा की इस से छठवर्तियो को पूजा में आसानी होगी।सुश्री प्रीति अग्रवाल ने आशा जताई की पूर्वांचल समाज के हित को देखते हुए हरियाणा सरकार मुनक नहर पर छठ घाटो का निर्माण करवायेगी। उन्होनें कहा कही उन्हे इस संदर्भ में पूर्वांचली समाज से लिखीत में काफी पत्र मिले है।