उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गाजियाबाद के शिवसैनिक 25 को पहुंचेंगे अयोध्या

  गाजियाबाद। अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए शिव सेना कार्यकर्ता आगामी 25 नवंबर को उद्धव ठाकरे की अगुवाई में वहां इकट्ठा होकर कोई ठोस निर्णय लेंगे। इस आयोजन में गाजियाबाद से भी हजारों से शिव सैनिक अयोध्या पहुंचेंगे। शिवसेना उत्तर प्रदेश के राज्य उप प्रमुख महेश आहुजा ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि केंद्र सरकार अयोध्या में राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर कोई ठोस फैसला नहीं ले रही है। लेकिन इस मामले में शिवसेना का विचार स्पष्ट है। वह अयोध्या में हर हाल में मंदिर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कृत संकल्पित है और इस निमित्त लाखों की संख्या में शिव सैनिक 25 नवंबर  को अयोध्या पहुंचेंगे। श्रा आजा ने आगे बताया कि इस दिन राम मंदिर के निर्माण के संबंध में निर्णय भी लिया जाएगा जिसमें गाजियाबाद जिले से भी काफी संख्या में शिवसैनिक अयोध्या जाएंगे। पार्टी के जिला प्रमुख राकेश त्यागी ने बताया कि गत 4 नवंबर को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में अखिल भारतीय संत समिति ने जो जनादेश राम मंदिर बनाने के लिए केंद्र सरकार को दिया है, उसको जल्द पूरा किया जाना चाहिए। इसके लिए ठोस निर्णय केंद्र सरकार को लेना चाहिए। इस मौके पर महानगर प्रमुख बिक्रम सिंह बिष्ट के साथ दर्जनों शिव सैनिक मौजद थे।