उत्तरी दिल्ली के महापौर ने तुर्कमान गेट स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय में वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन किया

उत्तरी दिल्ली के महापौर, आदेश गुप्ता ने आज तुर्कमान गेट स्थित निगम प्राथमिक विद्यालय में वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन किया। वर्टिकल गार्डनआईसीएआई द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत विकसित किया गया है। इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ नेता, सुश्री शर्मिस्ठा मुखर्जी; क्षेत्रीय पार्षद, श्री आले मोहम्मद; अतिरिक्त आयुक्त, डॉ बी.एन मिश्रा; निदेशक (बागवानी), रणबीर सिंह; उपायुक्त,  रुचिका कतयाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।इस अवसर पर महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली और अन्य महानगरो में लोगों को वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहरों में आज स्वच्छ हवा बढ़ाने के लिए हमें ऐसे अभिनव विचारों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे शहर कंक्रीट जंगल बन गए हैं जहां हमें हमारे और हमारे बच्चों के लिए हरी भरी जगह और ताजा हवा की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कदम प्रदूषण को रोकने में हमारी मदद करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को अन्य नगर निगम स्कूलों और अस्पतालों में ऐसे वर्टिकल गार्डनो को विकसित करने के निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा की यह रीसाइक्लिंग का एक उदाहरण है क्योंकि इस में प्लास्टिक की बोतलों का पुन: उपयोग किया जाता है और यह भी पर्यावरण सुधार में महत्वपूर्ण है।