10 रुपये लीटर सस्ता मिलेगा पेट्रोल! मोदी सरकार को बस इसका इंतजार

नई दिल्ली। वैसे तो कच्चे तेल के भाव कम होने से पेट्रोल की कीमत में पिछले दो महीनों में 10 रुपये से ज्यादा की कटौती देखने को मिली है, लेकिन मोदी सरकार एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, अगर प्रयोग सफल रहा तो पेटोल 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार पेट्रोल में मेथेनॉल मिलाकर पेट्रोल की कीमत में कटौती की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए पुणे में 15 फीसदी मेथेनॉल मिले हुए पेट्रोल से गाड़ियां चलाई जा रही हैं. अगर ट्रयल सफल रहा तो फिर देशभर के पेट्रोल पंपों पर मेथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल मिलेगा. इस पूरी कवायद से पेट्रोल के दाम 10 रुपये तक घट सकते हैं. लेकिन सबकुछ ट्रयल पर टिका हुआ है. सूत्रों की मानें तो नीति आयोग की देखरेख में सरकार 15 फीसदी मेथेनॉल मिला पेट्रोल लाने की तैयारी कर चुकी है. नीति आयोग की निगरानी में ही इसका ट्रयल पुणे में चल रहा है, और इसके नतीजे 2-3 महीने में आ जाएंगे. बता दें, फिलहाल पेट्रोल में इथेनॉल मिलाया जाता है, लेकिन मेथेनॉल के मुकाबले इथेनॉल बहुत महंगा है, इथेनॉल की कीमत करीब 40 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मेथेनॉल 20 रुपये लीटर में आती है. मेथेनॉल कोयले से बनता है. वहीं इथेनॉल गन्ने से बनाया जाता है. मेथेनॉल मिला पेट्रोल से गाड़ियों के सफल ट्रयल के बाद इसे देश भर में लागू किया जाएगा और इससे सबसे बड़ी राहत आदमी को मिलने वाली है. मोदी सरकार की कोशिश होगी कि लोकसभा चुनाव से पहले जनता को ये सौगात दे दी जाए।