अब इंदिरापुरम में बनेगा पहला वैंडिंग जोन, फरवरी से शुरू होगा काम



गाजियाबाद। इंदिरापुरम अंतर्गत शक्ति खंड-4 में अगले वर्ष फरवरी से 103 वेंडरों को वेंडिंग जोन मिल जाएगा। खबर है कि जीडीए इसे जनवरी तक तैयार करके फरवरी से वेंडरों को इसका आवंटन कर देगा। इसमें 75 प्लेटफार्म्स पुराने और 28 प्लेटफार्म्स नए आवंटियों का होगा। इस बाबत जीडीए ने शक्तिखंड 4 में बनने वाले वेडिंग जोन के लिए टेंडर जारी कर दिया है।प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया है कि जीडीए अब वैशाली में वेडिंग जोन नहीं बनाएगा,बल्कि इसके स्थान पर इंदिरापुरम में शक्तिखंड चार को चिन्हित किया गया है, जहां पर कुल 103 प्लेटफार्म्स का निर्माण किया जाएगा। इसमें 75 प्लेटफार्म्स का आवंटन पुराने आवंटियों और बाद बाकी 28 प्लेटफार्म्स के आवंटन का फैसला वेडिंग कमेटी करेगी। इसके लिए जीडीए ने सर्वे कराया था, जिसके आधार पर यहां तय किए गए आवंटियों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य प्रक्रिया को भी अपनाया जा सकता है।इस संबंध में जीडीए अधिकारी बताते हैं कि यहां पर वेडिंग प्लेटफार्म्स हासिल करने के लिए करीब एक हजार आवेदन आए हुए हैं जिनमें से वेंडरों का चयन किया जाएगा। इसमें सब्जी, फल और अन्य तरह के वेंडर का अनुपातिक रूप से चयन किया जाएगा। जीडीए के मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह ने बताया कि जनवरी में वेंडिंग जोन का कार्य पूरा कर जनवरी में इनका आवंटन कर दिए जाने की प्रक्रिया तेज चल रही है। फरवरी से इंदिरापुरम में 103 वेंडरों को वेंडिंग जोन मिलेगा।