अधीनस्थों की काहिली से रूबरू हुए नगर आयुक्त सीपी सिंह

गाजियाबाद। स्थानीय नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश सिंह द्वारा मोहन नगर जोन स्थित साहिबाबाद रेलवे रोड, ज्ञानी बॉर्डर, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, शालीमार गार्डन, गौड कामर्शियल मार्केट,   चंद्रशेखर पार्क आदि क्षेत्रों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मोहन नगर जोन अंतर्गत कई स्थानों पर जगह-जगह कूड़े की ढेर तथा नालों में गंदगी पाई गई, जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा जोनल प्रभारी गौतम तथा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को मौके पर ही समुचित साफ-सफाई करने के कड़े निर्देश दिए। उधर, मोहननगर जोन स्थित चंद्रशेखर पार्क में निर्माण कार्य चल रहा था जिसको देख नगर आयुक्त श्री सिंह द्वारा सह प्रभारी उद्यान को मौके पर ही निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया।उधर, गौड़ कामर्शियल मार्केट के निरीक्षण के समय श्री सिंह द्वारा पाया गया कि मार्केट में दुकानों के बाहर दुकान मालिकों  द्वारा गंदगी फैलाई हुई है, जिस पर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त द्वारा दुकान मालिकों को साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए डस्टबिन रखने का सुझाव दिया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकान मालिकों द्वारा दुकान के बाहर अत्यधिक गंदगी फैलाने पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक एवं जोनल प्रभारी गौतम के माध्यम से दुकानदारों को नोटिस भी निर्गत किए गए।नगर आयुक्त श्री सिंह द्वारा किए गए निरीक्षण के समय समस्त अपर नगर आयुक्त, जोनल प्रभारी गौतम, नोडल अधिकारी (स्वच्छ भारत मिशन), मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता- सिविल, अधिशासी अभियंता-प्रकाश, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक भी साथ रहे।