बन्द मकानों में चोरी करने वाले 4 शातिर चोर गिरफ्तार







 कब्जे से 15 ग्राम सोने और 1.5 किलो चांदी के आभूषण बरामद

गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट पुलिस ने अपने यहां पंजीकृत चार मामलों का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर बदमाशों को दबोच लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुअस 2436/18 धारा 398/401 भादवि,  2279/18 धारा 457/380/411 भादवि, 2353/18 धारा 457/380/411 भादवि और 1735/18 धारा 380/411 भादवि का सफल अनावरण किया है। 

थाना सिहानी गेट पुलिस टीम ने सोमवार को अम्बेडकर पार्क नन्दग्राम से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तगणों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने व चांदी के आभूषण एवं अवैध अस्लहा भी बरामद किया है।

इस बाबत गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हमलोग थाना सिहानी गेट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली कालोनियों में बन्द मकानों में चोरी करते हैं। इसके लिए हमलोग एक दिन पहले ही मोहल्ले में घूमकर रैकी कर लेते हैं तथा जिन मकानों पर ताले लगे होते हैं, ऐसे मकानों को चिन्हित कर रात्रि के समय उनका ताला तोड़कर या दीवार कूदकर मकान के अन्दर घूसकर अलमारी आदि का ताला तोड़कर उसमें से कीमती सामान एवं सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लेते हैं। 

पुलिस के मुताबिक, इस कार्य को करने के दौरान उन चारों में से 2 लोग मकान के अन्दर से सामान चोरी करते हैं औऱ 2 लोग मकान के बाहर देखरेख करते रहते हैं। इसी प्रकार हमलोगों ने बहुत सारे मकानों में चोरी की घटनाओं को अन्जाम दिया है। अभियुक्तगण काफी शातिर किस्म के चोर हैं तथा बहुत ही चालाकी से चोरी करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त आबिद उर्फ काना पुत्र इस्लाम नि गली न 3 दीनदयालपुरी 40 फुटा आश्रम रोड नन्दग्राम, 

मोनू पुत्र वीर सिह नि हाल पता तिवारी का मकान गली न 3 ब्रजनगरी नन्दग्राम, विनय कुमार पुत्र वीर सिह नि मन 712 बी ब्लाक गली न 6 दीनदयालपुरी और अनिल वर्मा पुत्र सतवीर सिह नि डी-121 नन्दग्राम सभी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद के रहने वाले हैं। 

पुलिस ने इनके पास से 1.5 किलो ग्राम चांदी के आभूषण एवं 15 ग्राम सोने के आभूषण जिसमें 15 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी पायल, 1 तगड़ी, 1 चैन मय लॉकेट, 1 छोटी तगड़ी,  1 जुड़ा, 2 चैन, 12 जोड़ी बिछवे, 1 अंगूठी, 1 जोड़ी कंगन, 1 जोड़ी पैरों के बिछवे चैन वाले, 1 जोड़ी गुलबन्दी, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, 1 लोंग, 1 टापस, 160 रु नगद, 1मोबाइल , 1छेनी, 1लोहे की रड, 3 चाकू, 2 पैन कार्ड, 1 चैक बुक और 6 अदद बिलबुक बरामद किया है।

इन अपराधियों के खिलाफ सिहानी गेट थाना में सात मामले दर्ज हैं। जिनमें मुअस 2436/18 धारा 398/401 भादवि, 2279/18 धारा 457/380/411भादवि,  2353/18 धारा 457/380/411भादवि, 1735/18 धारा 380/411भादवि, 2437/18 धारा 4/25 ए एक्ट, 2438/18 धारा 4/25 ए एक्ट और 2439/18 धारा 4/25 एएक्ट सभी थाना सिहानीगेट गाजियाबाद में पंजीकृत हैं।