बिजली बिल नहीं चुकाने वालों पर कसा विभागीय शिकंजा




गाजियाबाद। बिजली विभाग में लगातार बकायेदारों की सूची में बढ़ोतरी होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यही वजह है कि शासन की ओर से विद्युत बकायेदारों से वसूली के लिए विभाग को सख्त हिदायत दी गयी है। नतीजा है कि गत दिनों विभाग ने बकायेदारों के केबिल कटना शुरू कर दिया। और एक एक कर करीब 16 हजार कनेक्शन काट दिए गए। जिसके बाद उपभोक्ताओं ने धड़ाधड़ बकाया भुगतान सुनिश्चित करना शुरू कर दिया।खबर है कि इस कार्रवाई में उपभोक्ताओं से विभाग ने सात करोड़ 73 लाख 20 हजार रुपये की वसूली की है। क्योंकि बकाया होने पर कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ताओं द्धारा बिल जमा करने वाले छह हजार से अधिक कनेक्शन को जोड़ते हुए विभाग ने दोबारा उनके घरों को रोशन किया। यही नहीं, बकायेदारों से वसूली के लिए शासन से आदेश के बाद विद्युत विभाग ने भी अब सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में विभाग ने तमाम प्रयासों के बावजूद बिल जमा न कराने वाले बकायेदारों के घरों को अंधेरे में डूबने पर मजबूर करते हुए उनकी बिजली काट दी है। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, जनपद में नवंबर माह में करीब 16 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके केबिल पर विभाग ने कैंची चलाई है। बताया गया है कि ऐसे उपभोक्ताओं पर विभाग का 24 करोड़ 37 लाख 82 हजार रुपया बकाया था।हालांकि, सर्वाधिक बकायेदार वाले विद्युत खंड की बात करें तो लोनी इनमें सबसे पहले नंबर पर आता है, जबकि सबसे कम बकायेदार वाले गाजियाबाद खंड-1 के उपभोक्ता हैं। इसके अलावा, जिन उपभोक्ताओं के खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्यवाही अमल में लाई गई है, उनमें सबसे ज्यादा खंड-3  गाजियाबाद के उपभोक्ता हैं। यही वजह है कि वसूली होने के बाद 6689 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जोड़ने के साथ ही उनके घरों को  रोशन किया गया है।  इस सम्बंध में विद्युत वितरण विभाग के मुख्य अभियंता आर के राणा ने बताया कि बिजली विभाग बकायेदारों के खिलाफ फ़िलहाल कड़ा रुख अपनाए हुए है। अबतक बिल जमा न करने वालों के खिलाफ विभाग कनेक्शन काटने के साथ ही पुराने एवं बड़े बकायेदारों के खिलाफ नोटिस भेजने की कार्यवाही भी का जा रही है। बकाया वसूली में तेजी लाने के लिए संबंधित खंड के विभागीय अधिकारियों को निदेश जारी किये गए हैं, जिसके सकारात्मक असर दिखाई देने लगे हैं।