बिजली चोर 31 जनवरी तक ले लें वैध कनेक्शन, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : आरके राणा







गाजियाबाद। शहर हो या देहात, खुले आम बिजली चोरी करने वालों को विभाग द्धारा विशेष योजना के तहत राहत दी जा रही है। खबर है कि यदि ऐसे लोग 31 जनवरी 2019 तक अपना वैध कनेक्शन ले लेंगे तो  विभागीय कार्रवाई से बच सकते हैं। 

बता दें कि बिजली के खुले तारों पर कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए और ऐसे लोगों के यहां कनेक्शन लगवाने के लिए पावर कॉरपोरेशन द्धारा 'कटिया हटाओ, कनेक्शन पाओ' अभियान की शुरूआत की गयी है जो आगामी 31 जनवरी तक जारी रहेगा। इस अभियान के दौरान विभाग कटियाबाजों से बिजली चोरी का कोई जुर्माना भी नहीं वसूलेगा, बल्कि उन्हें वैध कनेक्शन देकर नियमित उपभोक्ता बनाया जायेगा। 

बताया गया है कि इस योजना के समाप्त होने के बाद  जिन लोगों के पास कनेक्शन नहीं होगा, वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में बिजली  विभाग के गाजियाबाद जोन के मुख्य अभियंता आर के राणा ने बताया कि हाल में ही बिजली चोरी रोकने और कटियाबाजों पर अंकुश लगाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। जिसके तहत प्रचार-प्रसार कर लोगों को  बिजली कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा और इसके लिए जगह जगह पर शिविर भी लगाए जाएंगे। 

श्री राणा ने आगे बताया कि बिजली चोरी करने वालों से इस दौरान विभाग कोई शमन शुल्क नहीं वसूलेगा और निर्धारित शुल्क पर नया कनेक्शन लगा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक किलोवॉट का कनेक्शन ही दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में सौभाग्य  योजना के तहत कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी में प्री-पैड कनेक्शन दिया जाएगा। मुख्य अभियंता के मुताबिक, इस आकर्षक योजना के तहत भी यदि कटियाबाजों द्धारा कनेक्शन नहीं लिया जाएगा तो 31 जनवरी के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग द्धारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।