चीन में मानवाधिकार कार्यकर्ता की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट जाने से रोका

बीजिंग। चीन में मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील वांग कुआनझांग की पत्नी ली वेंजू को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने से पुलिस ने शुक्रवार को रोक दिया। वह वांग के खिलाफ चल रहे केस में तिच चल रहकस में तिआनजिन कोर्ट द्वारा न्यायिक नियमों के उल्लंघन को लेकर शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाने जा रही थीं। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में वांग को वर्ष 2015 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पिछले तीन वर्षों से उन्हें परिवार और वकील से मिलने नहीं दिया गया। ली ने कहा,%यह हास्यास्पद है कि शीर्ष न्यायालय के परिसर में करीब 30 पुलिसकर्मियों ने मुझे और मेरे साथ आए दर्जन भर लोगों को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने से रोक दिया। आप यह सब देख सकते हैं कि किस प्रकार कानून के शासन के नाम पर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कितना दूर्भाग्यपूर्ण है।% बीते गुरुवार को वांग के खिलाफ उत्तरी चीन स्थित तिआनजिन जिला कोर्ट ने बंद कमरे में सुनवाई की थी। सुनवाई में शामिल होने से रोकने के लिए ली को बीजिंग स्थित उनके फ्लैट में नजरबंद कर दिया गया था।