एलिवेटेड रोड पर अब बीओटी के आधार पर निजी कंपनी लगाएगी 20 कैमरे



गाजियाबाद। स्थानीय राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक देश की सबसे लंबी 10.30 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए नए साल में 20 सीसीटीवी कैमरे से लैस हो सकेगी। खबर है कि अब बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एक निजी कंपनी से एलिवेटेड रोड की दोनों साइड में 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा। इसके अलावा, सोलर पैनल लगाने के साथ साथ उसकी देखरेख के लिए अतिरिक्तस्टॉफ भी रखेगा।इस बाबत जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने कहा कि शर्मा पब्लिसिटी कंपनी ने
एलिवेटेड रोड पर 20 सीसीटीवी कैमरे लगाने की इच्छा जाहिर की है, जिसके एवज में कंपनी ने 2 बड़े इलेक्ट्रॉनिक होर्डिंग राजनगर एक्सटेंशन और 2 होर्डिंग यूपी गेट पर लगाने की मांग की है। उन्होंने इस बारे में विस्तार पूर्वक बताया कि ये कैमरे  सोनी कंपनी के होंगे, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए है। इस प्रकार  तकरीबन 60 लाख रुपए के ये कैमरे उक्त कंपनी द्वारा बीओटी पर लगवाए जाएंगे। इसके अलावा, वही कंपनी अगले 10 वर्षों तक इन कैमरों की मेंटीनेंस भी करेगी, जिससे जीडीए के लगभग 2 करोड़ रुपए की बचत होगी।
गौरतलब है कि जीडीए द्वारा बीओटी आधार पर कैमरे लगवाने के लिए विभिन्न कंपनीज से आवेदन मांगे गए हैं। बता दें कि पहले भी 5 साल के मेंटीनेंस के साथ सोलर पैनल लगाने समेत करीब 2 करोड़ रुपए में यहां पर 20 कैमरे लगवाने की प्लानिंग की गई थी। जीडीए उपाध्यक्ष वर्मा ने कंपनी को अपनी सहमति दे दी है। इस बाबत उन्होंने जीडीए के मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह को कंपनी का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। बताया गया है कि बीओटी के तहत होर्डिंग लगाने के लिए जीडीए अब विज्ञापन की जानकारी निगम से लेगा। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि फिलहाल एक कंपनी ने कैमरे लगाने के लिए इच्छा जाहिर की है, और यदि दूसरी कंपनी भी अपना प्रपोजल देती है, तो उस पर अंतिम निर्णय लेकर कैमरे लगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराई जाएगी।