एसएसपी ने 18 दरोगाओं को किया इधर से ऊधर







गाजियाबाद। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एसएसपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने 18 दरोगाओं को इधर से ऊधर किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उप निरीक्षक अरविंद शर्मा को चौकी प्रभारी कनावनी थाना इंदिरापुरम से चौकी प्रभारी सेक्टर 3 राजनगर थाना कविनगर, सुरेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कनावनी थाना इंदिरापुरम, शरदकांत शर्मा चौकी प्रभारी डीएलएफ थाना लोनी से चौकी प्रभारी पतला थाना निवाड़ी, शिशुपाल सोलंकी चौकी प्रभारी पतला थाना निवाड़ी से पीआरओ पुलिस अधीक्षक नगर, जितेन्द्र बालियान चौकी प्रभारी पटेल नगर थाना सिहानी गेट से चौकी प्रभारी डीएलएफ थाना लोनी, नरपाल सिंह थाना इंदिरापुरम से चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना लिंकरोड, नरेश कुमार चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र थाना लिंकरोड से उपनिरीक्षक यातायात, सलाउद्दीन पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी तुलसी निकेतन थाना साहिबाबाद भेजा गया है।

इसी प्रकार, पारस मलिक चौकी प्रभारी तुलसी निकेतन थाना साहिबाबाद से उपनिरीक्षक यातायात, धर्मेन्द्र  बालिया चौकी प्रभारी थाना कविनगर से चौकी प्रभारी  शास्त्रीनगर थाना कविनगर, जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी शास्त्रीनगर थाना कविनगर से चौकी प्रभारी कविनगर थाना कविनगर, अनिल यादव चौकी प्रभारी निवाड़ी रोड थाना मोदीनगर से उपनिरीक्षक यातायात, देवेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक यातायात से चौकी प्रभारी निवाड़ी रोड थाना मोदीनगर, राजेंद्र सिद्दू चौकी प्रभारी डासना थाना मसूरी से चौकी प्रभारी पुस्ता थाना ट्रोनिका सिटी, हरेन्द्र पाल सिंह चौकी प्रभारी पुस्ता थाना ट्रोनिका सिटी से चौकी प्रभारी डासना थाना मसूरी, रामवीर सिंह उपनिरीक्षक यातायात से थाना सिहानीगेट, अन्नु कुमार उपनिरीक्षक यातायात से इंदिरापुरम थाना और मनीष चौधरी थाना सिहानीगेट से चौकी प्रभारी पटेलनगर थाना सिहानीगेट बनाए गए हैं।