गांवों में स्वच्छता के साथ ही पंचायत घरों का करें सौंदर्यीकरण: रमेश रंजन




गाजियाबाद।अब गांवों में स्वच्छता के साथ ही पंचायत घरों में एसएलडब्ल्यूएम के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य भी कराया जाएगा इस संबंध में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, कंसलटेंट मोहम्मद फारूख, मुनीबुर्रहमान आदि अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यशाला में स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास अधिकारी जनपद के गांवों में बेहतर तरीके से विकास कार्य कराएं।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने ग्राम प्रधानों की मौजूदगी में कहा कि इस संबंध में एक कार्य योजना तैयार है, जिसके तहत 20 दिसंबर से कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कूड़ा कलेक्शन, विलोपित कूड़ाघर, ई-रिक्शा और अन्य स्रोत से कूड़ा-कचरे का कलेक्शन करवाएं। इसके अलावा, गांवों के सार्वजनिक भवनों की साज-सज्जा, पंचायत घर का सौंदर्यीकरण करने के साथ साथ गंदे पानी की निकासी के लिए सोकपिट का निर्माण एवं नाले-नालियों के निर्माण पर भी जोर दिया। यह भी कहा कि गांवों में स्वच्छता और एसएलडब्ल्यूएम का व्यापक प्रचार करें, ताकि गांव वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। साथ ही कूड़ा कलेक्शन करते हुए संबंधित घरों से न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर नियमित रूप से शुल्क वसूल करने के भी निर्देश दिए, ताकि ई-रिक्शा आदि का भुगतान किया जा सके। इस कार्यशाला में वर्ष 2019-20 की जीपीडीपी की कार्ययोजना एवं कार्य की महत्ता से भी अवगत कराया गया, ताकि कहीं कोई अनियमितता न रहे और विकास कार्य चलता रहे।