गला रेत कर फाइनेन्सर की हत्या, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था मृतक



गाजियाबाद। जनपद पुलिस भले ही वारदातों पर लगाम लगाने के दावे कर रही हो, लेकिन  हत्या, लूटपाट, छिनैती जैसी घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। खबर है कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक का गला रेता हुआ शव मिलने से शहर में सनसनी मच गयी।हालांकि, राहगिरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है।बता दें कि आज सुबह नूरनगर सिहानी नंदग्राम रोड़ पर एक युवक का शव गला रेता हुआ शव पड़ा मिला। जिसके बाद देखते ही देखते वहां पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। उनमें से ही किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फारेंसिक और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरु कर दी है। इस बाबत थानाप्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान बागेश शर्मा पुत्र बिजेंद्र शर्मा के रुप में हुई है, जो नंदग्राम में फाइनेंस और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था और उसका ऑफिस भी वहीं पर है। परिजनों के मुताबिक, मृतक रोजाना 11 बजे तक नंदग्राम से घर आ जाते थे, लेकिन  कल जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे कॉल कर कारण जानने की कोशिश की, पर उसका फोन नहीं उठा। जिसके बाद उन्होंने बागेश के दोस्तों को भी फोन कर उसके बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी कहीं से कुछ पता नहीं चल पाया। फिर आज सुबह पुलिस द्वारा इस कांड की सूचना उन्हें मिली। एसएचओ श्री पांडे ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी श्लोक कुमार के मुताबिक, मृतक के परिजनों की तरफ से एक सोनू चौधरी नाम के युवक पर शक जताते हुए तहरीर दी गयी है, जिसमें परिजनों ने बताया है कि पैसों के लेन देन को लेकर कुछ दिन पहले  सोनू से बागेश की लड़ाई हुई थी। लिहाजा, घटना की जांच के क्रम में विभिन्न पहलुओं पर भी
मामले की पड़ताल की जा रही है और इस मामले का भी शीघ्र खुलासा करके आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।