जीडीए ने डीएमआरसी को मुफ्त में दी 5.50 हेक्टेयर जमीन

1.50 हेक्टेयर जमीन के भवनों के नक्शे पर लगी मुहर,3.50 हेक्टेयर जमीन पर चलेगी कॉमर्शियल गतिविधि 


गाजियाबाद। यदि सब कुछ ठीक रहा तो जीडीए की कोयल एंक्लेव योजना में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के लिए बहुमंजिली इमारतों का सपना  शीघ्र ही साकार जल्द होगा। क्योंकि दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा तक मेट्रो ट्रेन फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में डीएमआरसी को आवास एवं कॉमर्शियल गतिविधि के लिए भी जमीन मुहैया कराने की बात भी शामिल है। यही वजह है कि जीडीए ने कोयल एंक्लेव योजना में डीएमआरसी को 1.50 हेक्टेयर जमीन आवास बनाने के लिए मुफ्त में दी गई है, जिसके लिए  डीएमआरसी ने कर्मचारियों के लिए बनने वाले भवनों का नक्शा भी जीडीए से पास करा लिया है।खबर है कि अब यहां बहुमंजिला भवनों का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। क्योंकि नक्शा पास हो जाने के बाद अब डीएमआरसी यहां पर अपने कर्मचारियों के लिए बहुमंजिली भवनों का निर्माण कराएगा। बताया गया है कि नए साल में भवनों के निर्माण की शुरूआत होने की पूरी संभावना है। दरअसल, डीएमआरसी के उन कर्मचारियों को यह आवास प्रदान किए जाएंगे जो दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा तक के मेट्रो ट्रेन स्टेशनों में कार्यरत होंगे।इसलिए ऐसे ही कर्मचारियों को यहां भवन आवंटित किए जाएंगे जीडीए के नियम के मुताबिक, 1 हेक्टेयर जमीन में 330 भवन बनाए जा सकते हैं, इसलिए यहां पर 400 से अधिक टॉवरों में बहुमंजिला फ्लैट बनाए जा सकेंगे। इसके अलावा, जीडीए ने शहीदनगर और नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर कॉमर्शियल गतिविधियों की सुविधा देने के लिए डीएमआरसी को 3.5 हेक्टेयर जमीन मुहैया कराई है। क्योंकि दिलशाद गार्डन से चलकर गाजियाबाद में प्रवेश करने पर शहीदनगर पहला और नया बस अड्डा मेट्रो ट्रेन का अंतिम स्टेशन होगा। इसलिए इन दो स्टेशनों पर व्यवसायिक गतिविधियों के लिए जमीन नि:शुल्क दी गई है। ताकि इन दोनों स्टेशनों पर डीएमआरसी अपनी व्यवसायिक गतिविधियां भी कर सकेगी।


उल्लेखनीय है कि डीएमआरसी को कर्मचारियों के भवन बनाने और मेट्रो ट्रेन स्टेशनों पर व्यवसायिक गतिविधियां करने के लिए जीडीए द्वारा 5.50 हेक्टेयर जमीन नि:शुल्क ही उपलब्ध कराई गई है। दरअसल, मेट्रो ट्रेन की डीपीआर के तहत कोयल एंक्लेव योजना में कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए 1.50 हेक्टेयर जमीन और दो महत्वपूर्ण स्टेशनों पर व्यवसायिक गतिवधियों के लिए 3.50 हेक्टेयर जमीन फ्री में डीएमआरसी को दी गई है जिनके भवनों का नक्शा भी पास हो गया है। डीएमआरसी द्वारा अब भवनों का निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा। साथ ही, स्टेशनों पर कॉमर्शियल गतिविधि भी जल्द शुरू होगी। इससे स्पष्ट है कि वर्ष 2019 इनके लिए खास साबित हो सकती है।