जेटली ने की एनआईए की तारीफ

विपक्ष पर किया कटाक्ष


नयी दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खतरनाक आतंकवादी माड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक संचार पर निगरानी से ही यह कामयाबी हासिल हो सकी है। श्री जेटली ने ट्वीट किया, खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए एनआईए को शाबासी। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या इलेक्ट्रॉनिक संचार पर होने वाली निगरानी के बिना आतंकियों के मॉड्यूल का खुलासा संभव हो पाता।पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने पूछा कि इलेक्ट्रॉनिक संचार पर सबसे अधिक निगरानी क्या संप्रग सरकार के कार्यकाल में नहीं की गयी थी। श्री जेटली ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वायत्तता सर्वोपरि है। जीवन और व्यक्तिगत आजादी केवल मजबूत लोकतांत्रिक देश में ही सुरक्षित रह सकती है, आतंकवादियों के प्रभुत्व वाले देश में नहीं। उन्होंने कहा कि जिस इलेक्ट्रॉनिक इंटरसेप्शन का विपक्ष विरोध कर रहा था, यह सफलता इसी इंटरसेप्शन के आधार पर मिली है। गौरतलब है कि कि केंद्र सरकार ने गत 20 दिसंबर को कुछ एजेंसियों को कंप्यूटर और मोबाइल फोन की निगरानी करने का आदेश दिया, जिसका कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों इसे निजता पर आक्रमण बताकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।