जिम संचालक के घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उड़ाया







गाज़ियाबाद। स्थानीय इंदिरापुरम थाना के वसुंधरा सेक्टर-दो सी में रहने वाले एक जिम संचालक के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के गहने, नकदी और कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के वक्त पीड़ित परिवार घर से बाहर था। जब वह घर पहुंचा तो चोरी का पता चला। इस बाबत पीड़ित की शिकायत पर इंदिरापुरम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।

बता दें कि सचिन चौधरी अपनी पत्नी के साथ वसुंधरा सेक्टर- दो सी स्थित मकान नंबर-286 के भूतल पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों उनकी पत्नी मायके गई हुई है, जिसके चलते वह गत शनिवार की शाम को दिल्ली में अपने एक दोस्त के यहां चले गए थे। लेकिन जब वे  सोमवार की शाम को घर पहुंचे तो पाया कि फ्लैट के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। घर का सामान भी अस्त व्यस्त है, अलमारी से सोने की आठ अंगूठी, चेन, दो पेंडेंट, मंगलसूत्र, चार जोड़ी कान के झुमके, सोने के कंगन आदि समेत लगभग 5.50 लाख रुपये के गहने और 25 हजार की नकदी समेत अन्य कीमती सामान गायब थे। इसके बाद सचिन ने 100 नंबर पर चोरी की जानकारी दी। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की। लेकिन चोरी कब हुई और कैसे हुई, इसके बारे में किसी को भी पता नहीं चल पाया।

हैरत की बात तो यह है कि सचिन के घर के सामने के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, किन्तु कैमरा उनके घर के गेट को फोकस नहीं कर रहा है। जब सचिन ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पाया कि फुटेज में सड़क पर आते जाते लोग तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अन्य कुछ भी नहीं, जिससे इस फुटेज के सहारे चोरों का पता लगाना मुश्किल है। फिर भी औपचारिकता वश सचिन ने इंदिरापुरम थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस बाबत एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए गम्भीरतापूर्वक काम किया जा रहा है। जैसे ही सुराग मिलेगा, पुलिस दबिश देकर इसमें संलिप्त लोगों को बेनकाब करेगी।