कड़ाके की ठंड में महापौर आशा शर्मा ने लिया आश्रय स्थलों का जायजा







गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने गुरुवार की रात अधिकारियों संग मिलकर इस कड़ाके की सर्दी में गरीबों को नासकपुर फाटक, पुराने रेलवे स्टेशन, घुलना, हिंडन विहार व अन्य आश्रय गृहों पर जाकर लगभग 150 कम्बल बांटे। इसी बहाने महापौर शर्मा ने विभिन्न आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं का संज्ञान भी ले लिया। उन्होंने स्वयं वहां उपलब्ध कम्बल, गद्दे, अलाव, रजिस्टर आदि की व्यवस्था देखी और संतुष्ट दिखीं। क्योंकि नगर आयुक्त सी पी सिंह की ततपरता और सख्ती से सभी आश्रय स्थलों की व्यवस्था सही मिली। इसके साथ ही हिंडन विहार आश्रय स्थल जो कि हाल ही में बनकर तैयार हुआ है, का महापौर शर्मा ने उद्घाटन भी किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, शिव पूजन यादव, पूरन शर्मा व अन्य लोग उनके साथ रहे।