कैबिनेट ने छह PSU को दी IPO लाने की मंजूरी

 नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सात सार्वजनिक उपक्रमों  को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक की जानकारी देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने टेलीकम्युनिकेशन कंसल्टेंट्स इंडिया, रेलटेल कॉरपोरेशन इंडिया, नैशनल सीड कॉरपोरेशन इंडिया, टिहरी हाइड्रो डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन, वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज और एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स को आईपीओ के जरिए फंड जुटाए जाने की मंजूरी दे दी है। सात कंपनियों में से बंद हुआ सेंसेक्स कर्मचारियोंकुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी पहले से ही नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध है। सरकार की योजना इस कंपनी में से अपनी हिस्सेदारी को कम करने की है। कैबिनेट कमेटी ने केआईओसीएल के एफपीओ को भी मंजूरी दे दी है। प्रसाद ने बताया कि इससे सरकारी कंपनियों के वास्तविक मूल्य का पता लगेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान विनिवेश के जरिए 80,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। लेकिन वह पहली छमाही में करीब 10 फीसद रकम ही जुटा पाई है।