कर्जमाफी का लॉलीपॉप थमा कर कांग्रेस ने किसानों के पीछे पुलिस छोड़ी

वाराणसी/गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वोट बटोरने के लिए। लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है। और वहां काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं. पीएम मोदी ने यहां महाराज सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करने और राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, । वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वह अभी मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है. सरकार बदलते ही वहां अब खाद और यूरिया के लिए कतारें लगने लगी हैं. लाठियां चलने लगी हैं और काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं.'' पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि  कांग्रेस के पापों के कारण किसान गरीब और कर्जदार है. यूपीए के वक्त किसानों पर छह लाख करोड़ का कर्ज था. कांग्रेस ने अब जो कर्जमाफी का वादा किया है। वो फरेब है. कांग्रेस के पापों के कारण किसान गरीब और कर्जदार है.प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को माना होता तो आज ये हालात ना होते।