लोजपा-भाजपा में बन गई बात, नीतीश से बातचीत के बाद हो जाएगा सीटों का एलान

पटना। लोजपा-भाजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। सत्रों के मताबिक 6 लोकसभा और एक राज्यसभा सीट पर डील फाइनल हो गई है। लोजपा ने ये मांग रखी थी और भाजपा ने इसे पूरा करने का वादा भी किया था। इसपर नीतीश ने भी मुहर लगाई थी। नीतीश कुमार भी आज दिल्ली रवाना हुए हैं और वे वहां भाजपा-लोजपा नेताओं से मलाकात करेंगे। उनसे बातचीत के बाद एनडीए सीटों के बंटवारे का फाइनल ऐलान कर देगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात होगी और इस बैठक में सीट शेयरिंग के फाइनल हो जाने की पूरी संभावना पासवान ने सीटत कही थी। है। बता दें कि एनडीए में बीजेपी और लोजपा के बीच लोकसभा चनाव के लिए सीटों को लेकर आपसी मनमुटाव की बातें सामने आई थीं, जिसके बाद लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग जल्द फाइनल कर लेने की बात कही थी। इसके बाद लोजपा नेताओं ने अमित शाह से बात की थी, जिसमें शाह ने लोजपा की सात सीटों की मांग पर छह सीटें देने की बात कही थी। शुक्रवार को लोजपा नेताओं की अरुण जेटली से मुलाकात हुई जिसके बाद रामविलास पासवान और चिराग पासवान आश्वस्त नजर आए। हालांकि मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने बस ये कहा कि हमारी बातचीत चल रही है, वक्त आने पर बोलूंगा। वहीं, लोजपा नेता रामचंद्र पासवान खुश नजर आए और कहा और कहा कि एनडीए में सब ठीक- ठाक है। हम एनडीए का हिस्सा थे और रहेंगे। बता दें कि सितंबर में जब नीतीश कुमार और अमित शाह ने बराबर-बराबर सीटों पर बिहार में चनाव लड़ने का फैसला किया था, तो उस वक्त रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को चार लोकसभा सीटें और एक असम से राज्यसभा की सीट का प्रस्ताव दिया गया था। हालांकि, उस वक्त उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा भी एनडीए में थी। मगर अब उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी ने लोजपा को अब 6 लोकसभा की सीटों का प्रस्ताव दिया है। नीतीश कमार ने रामविलास पासवान की सात सीटों, जिसमें एक राज्यसभा और छह लोकसभा की सीटों की मांग का समर्थन किया है और वह शनिवार की अमित शाह से होनेवाली मुलाकात में बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की बात कहेंगे। साथ ही बीजेपी को यह भी याद दिलाएंगे कि रामविलास पासवान को जो वादा किया गया था, उसे निभाया जाए।