मेरठ रोड और एनएच 24 को जोड़ने वाले न्यू लिंक रोड पर बने नाले की रैम्प भरभराकर गिरी











गाजियाबाद। जीडीए के इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों की कड़ी में अब मेरठ रोड और एनएच 24 (अब- 9) को जोड़ने वाले न्यू लिंक रोड का नाम भी जुड़ गया है, क्योंकि उनकी लापरवाही से इस नए रोड पर बनाई गई नाले के ऊपर की रैम्प ही भरभराकर गिर गई। 

स्वाभाविक है कि यदि ठेकेदार ने घटिया सामग्री नहीं लगवाई होती तो इतनी जल्दी यह रैम्प नहीं गिरता। क्योंकि कुछ माह पूर्व ही इस न्यू लिक रोड को चालू किया गया था। यह भी हो सकता है कि इंजीनियरों ने इसका स्ट्रक्चर ठीक से नहीं बनाया हो जिससे आते जाते वाहनों से हुई कम्पन्न जनित मिट्टी का दबाव यह रैम्प नहीं झेल पाया हो। 

इस सम्बन्ध में पार्षद व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसीफ चौधरी ने बताया कि जीडीए के इंजीनियर और ठेकेदार ने मिलकर रैम्प में घटिया सामग्री से निर्माण करवाया है, जिससे यह इतनी जल्दी गिर गया। इसलिए उन्होंने जीडीए वीसी कंचन वर्मा से इसकी जांच कराने की मांग की है।