नगर विकास विभाग की टीम शीघ्र सौंपेगी जनपद के 5 वार्डों की स्वच्छता रिपोर्ट







गाजियाबाद। स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के लिए नगर निगम के 100 वार्डों में से चुने गए 10 वार्डों में से 3 वार्ड और खोड़ा नगर पालिका परिषद तथा लोनी नगर पालिका परिषद की एक-एक वार्ड को मिलाकर 5 वार्डों की रिपोर्ट सम्बन्धित टीम द्वारा अब नगर विकास विभाग लखनऊ को सौंपा जाएगा। 

बता दें कि स्वच्छ वार्डों मेंं स्वच्छता परखने के लिए 2 सदस्यीय टीमों ने नगर निगम के सम्बन्धित वार्डों का भौतिक निरीक्षण किया। गत मंगलवार को आगरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त विजय कुमार और मुरादाबाद जलकल के महाप्रबंधक ने अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार और एसबीएम के नोडल अधिकारी एवं लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा के साथ बैठक करने के बाद उक्त टीम ने 5 वार्डों की स्वच्छता परखने के लिए मौके पर जाकर बात की और बैठक रजिस्टर को चेक किया। गौरतलब है कि गत दिनों नगर निगम की ओर से शासन को शहर के 10 वार्ड को स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता के लिए चयनित करके भेजा गया था। इस प्रतियोगिता के लिए चयनित वसुंधरा जोन के सेक्टर-17, कौशांबी, रामप्रस्था, सेक्टर-7, कविनगर, राजनगर, सेक्टर-23 संजयनगर जे ब्लॉक, राजेन्द्रनगर सेक्टर-2, लाजपतनगर प्रथम, पटेल नगर जे ब्लॉक और मॉडल टाउन शामिल किए गए थे। 

इस दौरान यहां स्वच्छता का पैमाना जांचने के लिए पहुंची टीम ने राजनगर, कविनगर, सेक्टर-23 संजयनगर, गांधीनगर और लोहियानगर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता प्रोत्साहन समिति की गतिविधियों को भी परखने के साथ ही उनकी बैठकों का रजिस्टर देखा। साथ ही इससे जुड़े लोगों से भी बातचीत की। टीम ने यशोदा हॉस्पिटल, पुरानी सब्जी मंडी में वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट, डीपीएसजी का भी निरीक्षण किया। 

इस बाबत अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उसने 3 सबसे अधिक साफ और स्वच्छ वार्ड जिनमें वार्ड-3 कविनगर, सेक्टर-23 संजयनगर और राजनगर के वार्ड का टीम ने निरीक्षण किया। इनके अलावा खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद और लोनी नगर पालिका परिषद के एक-एक वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि शासन को टीम शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। लिहाजा, नगर निगम को घोषित 10 वार्डों की अब अपनी रिपोर्ट तैयार करनी है। उक्त टीम वापिस लौट गई हैं। रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रदेश के नगर विकास विभाग द्वारा सबसे साफ वार्ड की सूची घोषित की जाएगी।