नौरसपुर व अलीपुर गांव में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन







लोनी क्षेत्र के नौरस पुर गांव के पास यमुना नदी में मशीनों से खनन धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खनन संचालकों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। इसलिए राजनैतिक दबाव के कारण अधिकारियों द्वारा ओवरलोड वाहनों को देखकर भी अनदेखा किया जाता रहा है। वहीं, खनन संचालक द्वारा यमुना नदी की ओर जाने वाले रास्तों को भी बंद करा दिया गया है, जिससे लोगों को वहां होने वाले खनन के दायरे और औसत का पता ही न चल सके। और लोड बालू की गाड़ियों को रवनना भी नहीं दिया जाता है। बता दें कि लोनी का नाम रेत खनन के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। करीब 2 महीने से नौरसपुर गांव के पास जेसीबी, पोकलेन मशीनों से यमुना का सीना चीरकर प्रतिदिन भारी मात्रा में रेत निकाला जा रहा है। खबर है कि पट्टा धारक द्वारा यमुना के बीचो बीच चलती धारा में बड़ी बड़ी पोकलेन मशीनों से खनन कराया जा रहा है। जबकि पट्टा धारक लोड बालू से वाहनों के संचालकों को रवनना भी नहीं दिया जा रहा है। लेकिन प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद मशीनों और पट्टा धारक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है जिससे स्थानीय लोगों को भी मिलीभगत का शक होता है।