राकेश की लोकप्रिता से उनके विरोधी लोग सकते में

 


पटना । राजनीति में युवा ही आगे की सूबे की राजनीति का बाग-डोर अपने हाथो में लेकर राज्य और देश के विकाश में सहयोग करते है। अभी हाल के दिनों में देखा जा रहा कि लोजपा आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष ई राकेश रौशन की सक्रियता को देख कर उनके विरोधी भी सकते में आ गये है । राकेश एक अच्छी लाइफ को छोर कर अपने बिहार खासकर राघोपुर की जनता के बिच अपना पुरा समय देते है । राकेश के परिवार के लोग भी राजनीती से आते है । लेकिन राकेश अपने पिता कि मौत के बाद अपना पुरा व्यवसाय छोर वे अपने पिता के अधूरे सपनो को साकार करने के लिए पुरी जी जान से लग गये है। राकेश अभी वर्तमान में बिहार के युवा सांसद चिराग पासवान के साथ मिल कर बिहार के युवा के बीच जा कर युवा नेता चिराग पासवान को बिहार के भविष्य के रूप में जनता के बीच बेबाक तरीके से रख रहे है और माननीय सांसद चिराग पासवान जी के द्वारा किये गए विकास के काम को जन जन तके पहुंचाने के साथ साथ युवा व छात्र वर्ग लोजपा से जोड़ने का काम भी तेजी से ई राकेश रौशन के द्वारा किया जा रहा है और इसी कारण से राकेश रौशन लोजपा के युथ टीम को लीड कर रहे है। इससे राजनीतिक विरोधी भी अब घबराने लगे है और आने वाले विधान सभा चुनाव में राघोपुर से तेजश्वी यादव के लिए बड़ी चुनौती उभड़ रहें ,खासकर उतर बिहार के युवाओं में राकेश रौशन की लोकप्रियता बहुत तेजी उभर रही है ।