रेडिएंट लाइफकेयर करेगी मैक्स हेल्थकेयर का अधिग्रहण

नई दिल्ली। केकेआर समर्थित हॉस्पिटल मैनेजमेंट फर्म रेडिएंट लाइफ केयर ने सोमवार को कहा कि वह मैक्स हेल्थकेयर में अधिसंख्य हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण एक विलय प्रक्रिया के माध्यम से की जाएगी। अधिग्रहण के बाद दोनों इकाइयों का संयुक्त पूंजीकरण 7,242 करोड़ रुपये हो जाएगा। योजना के मुताबिक यह अधिग्रहण कई लेनदेन के माध्यम से किया जाएगा। अधिग्रहण के बाद अनलजीत सिंह के नेतृत्व वाला प्रमोटर समूह मैक्स हेल्थकेयर से बाहर हो जाएगा और रेडिएंट लाइफ केयर के प्रमोटर अभय सोय कंपनी के चेयरमैन का पद संभालेंगे। एक संयुक्त बयान में दोनों कंपनियों ने कहा कि रेडिएंट और मैक्स हेल्थकेयर का यह गठजोड उत्तर भारत की सबसे बड़ी हेल्थकेयर चेन का निर्माण करेगा। राजस्व के मामले में यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा और बिस्तरों की संख्या के लिहाज से देश का चौथा सबसे बड़ा हॉस्पिटल नेटवर्क होगा। विलय के बाद एक हुई इकाई के पास 3,200 बिस्तरों की परिचालन क्षमता होगी। नई कंपनी का नाम मैक्स हेल्थकेयर ही रहेगा, जबकि लोगो में उपयुक्त बदलाव किया जाएगा। नए घटनाक्रम के बारे में रेडिएंट के चेयरमैन और एमडी अभय सोय ने कहा कि जिस वक्त हेल्थकेयर सेक्टर तेजी से कंसोलिडेशन की तरफ लौट रहा है, ऐसे वक्त में रेडिएंट ने महत्वपूर्ण विकास दर का प्रदर्शन किया है। प्रस्तावित अधिग्रहण हमारे लिए रोमांचक अगले कदम की तरह है, जिससे कार्यकुशलता और स्पर्धात्मकता बढ़ेगी। वहीं, केकेआर इंडिया के सदस्य और सीईओ संजय नायर ने कहा कि रेडिएंट के इस कदम को हमारा पूरा समर्थन हासिल है। दोनों कंपनियां मिलकर बेहद कुशल और प्रभावी हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म का निर्माण करने में सफल रहेंगी। का अधिग्रहण मैक्स ग्रुप के संस्थापक और निवर्तमान चेयरमैन अनलजीत सिंह ने कहा कि हेल्थकेयर सेक्टर में मैक्स और रेडिएंट मिलकर बेहद स्पर्धी सेवाएं देने में समर्थ होंगी। दोनों पूरक कंपनियों की तरह हैं, जिन्हें हेल्थकेयर के अलग-अलग क्षेत्रों में महारत हासिल है। इसके साथ ही उन्हें । केकेआर के वैश्विक अनुभवों का लाभ मिलेगा। मैक्स हेल्थकेयर में से दक्षिण अफ्रीका की हॉस्पिटल परिचालन कंपनी लाइफ हेल्थकेयर अपनी 49.7 फीसद हिस्सेदारी रेडिएंट लाइफ के हाथों बेचेगी। यह सौदा पूरी तरह नकद भुगतान में होगा। मैक्स इंडिया अपनी नॉनहेल्थकेयर बिजनेस मैक्स बूपा और अंतरा सीनियर लिविंग को पूर्ण स्वामित्व वाली नई सहायक शाखा में तब्दील करेगी। इसके शेयर । बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध कराए जाएंगे। मैक्स इंडिया के शेयरधारकों मौजूदा दो रुपये मूल्य के प्रत्येक पांच शेयरों के लिए नई कंपनी में 10 रुपये मूल्य का एक शेयर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद रेडिएंट हेल्थकेयर की संपत्तियों का विलय मैक्स हेल्थकेयर में किया जाएगा।